Move to Jagran APP

Ford v Ferrari: कहानी उन 2 इंजीनियर्स की जिनकी सनक ने Ferrari को दी मात

Le Mans ’66 या Ford v Ferrari जो इसे USA में कहा जा रहा है इस साल नवंबर में रिलीज होगी

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 20 Jun 2019 06:25 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jun 2019 07:52 PM (IST)
Ford v Ferrari: कहानी उन 2 इंजीनियर्स की जिनकी सनक ने Ferrari को दी मात
Ford v Ferrari: कहानी उन 2 इंजीनियर्स की जिनकी सनक ने Ferrari को दी मात

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Le Mans ’66 या Ford v Ferrari जो इसे USA में कहा जा रहा है, इस साल नवंबर में रिलीज होगी। Fox ने Ford v Ferrari का पहला ट्रेलर जारी कर दिया है। इस फिल्म में Christian Bale और Matt Damon की स्टार जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी। Christian Bale इस फिल्म में Ken Miles का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, Matt Damon इस मूवी में Carroll Shelby के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में ये दोनों ही रेसकार इंजीनियर और डिजाइनर के किरदार में है। James Mangold की डायरेक्ट की हुई इस फिल्म में Ford Motor Company की मेहनत को दर्शाया गया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे Ford ने साल 1966 में फ्रांस के 24 Hours of Le Mans रेस में Ferrari को मात दी थी।

loksabha election banner

Le Mans ’66 या Ford v Ferrari कब होगी रिलीज?

यह फिल्म UK और US के सिनेमाघरों में 15 नवंबर 2019 में लॉन्च होगी।

कैसा है इसका ट्रैलर?

जैसा कि हमने पहले ही बता दिया है कि Fox ने Ford v Ferrari का पहला ट्रेलर जारी कर दिया है। आप इसे यहां देख सकते हैं।

Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

क्या है 24 Hours of Le Mans?

साल 1923 के बाद से हर साल Le Mans के नार्थ-वेस्टर्न फ्रेंच शहर में यह मोटर रेस होता है। यह एक प्रतिष्ठित रेस है, जिसमें में परफॉर्मेंस का टेस्ट होता है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें 24 घंटों का टेस्ट होता है। मौजूदा समय में यह जून महीने के दूसरे वीकेंड में होता है। इस इवेंट में स्पीड से लेकर निर्भरता तक को टेस्ट किया जाता है। इस रेस में एक कार को पूरे पीरियड में दौड़ लगानी होती है, जिसमें एक सीमित गलतियों की गुंजाइश है।

क्या है 24 Hours of Le Mans के नियम?

इस रेस में एक ड्राइवर को सबसे ज्यादा कार पर समय बिताना है। इस रेस में शामिल होने वाली टीमों में तीन लोग होते हैं, जिनमें 2 ड्राइवर और एक क्रू मेंबर शामिल है।

24 Hours of Le Mans को सबसे ज्यादा किसने जीता है?

इस रेस को Porsche ने 19 बार जीता है, जो अब तक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड है। इसके बाद Audi ने 13 बार और Ferrari ने 9 बार इस रेस को जीता है। Ford ने 1960 के दशक में लगातार 4 बार इस रेस को जीता था।

24 Hours of Le Mans में किस ड्राइवर के पास है सबसे ज्यादा खिताब?

इस रेस को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली ड्राइवर को नाम Norwegian Tom Kristensen है, जिनके नाम 9 खिताब है। इनकी सबसे पास की जीत साल 2013 में हुई थी।

Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

रफ्तार के दीवानों को रहेगा फिल्म का इंतजार

ऐसे में Le Mans ’66 या Ford v Ferrari को लेकर दर्शकों को इस फिल्म का बेसर्बी से इंतजार है। हालांकि, इसके लिए आपको अभी इंतजार करना होगा।

यह भी पढें:

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.