Move to Jagran APP

2021 Ford GT में मिलेंगे कस्टमाइजेबल कलर ऑप्शन

फोर्ड ने 2021 Ford GT में नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स पैकेज की पेशकश की है यहां जानें क्या कुछ नया है। (फोटो साभार Ford)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2020 01:16 PM (IST)Updated: Mon, 13 Jul 2020 01:16 PM (IST)
2021 Ford GT में मिलेंगे कस्टमाइजेबल कलर ऑप्शन
2021 Ford GT में मिलेंगे कस्टमाइजेबल कलर ऑप्शन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अमेरिका की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर कंपनी की Ford GT अब तक की सबसे ज्यादा शानदार स्पोर्ट्स कारों में से एक रही है। अब कंपनी ने इसे और ज्यादा शानदार बनाते हुए Ford अब 2021 Ford GT में कस्टमाइजेबल कलर ऑप्शन और नए ग्राफिक्स पैकेज की पेशकश कर रही है। Ford Motor ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जानकारी शेयर की है। जहां एक GIF शेयर की गई है जिसमें कि नई Ford GT तीन नए कलर्स ऑप्शन ब्लू, लिक्विड रेड और व्हाइट में नजर आ रही है।

loksabha election banner

अगर ग्राफिक्स पैकेज की बात की जाए तो स्ट्रिप्स ज्यादा बोल्डर हैं जो कि पुराने मॉडल में हमें ट्विन स्ट्रिप्स देखी हैं। इसी के साथ इसमें एक नया ग्राफिक मिड-इंजन इंटेक और विंग मिरर कैप के पास दिया गया है। इसकी बॉडी ऑल कार्बन फाइबर की बनाई हुई है। यह 250 इंडिविजुअल कार्बन-फाइबर एलिमेंट्स से तैयार की गई है जो कि पैसेंजर कपार्टमेंट और डैशबोर्ड तक है।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो 2021 Ford GT में 3.5-लीटर बाइटर्बो वी6 इंजन दिया गया है जो कि 647 Hp की पावर और 746 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इंजन ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इस कार में 20-इंच एलॉय व्हील दिए गए हैं और साथ में Michelin Pilot Sport Cup 2 टायर्स दिए गए हैं।

Ford ने बीते साल GT MKII को गुडवुड फेस्टिवल में पेश किया था। Ford GT Mk II एयरोडायनामिक और इंजन इंप्रूवमेंट पर फोकस है। इसमें फीचर्स स्ट्रीन लीगल जीटी सुपरकार और GT रेस कार जैसे हैं। इसमें बिल्कुल नई फ्रंट रेसिंग स्प्लिटर और डिफ्युजर दिया गया है जो कि नए फेंडर लोवर्से और डाइव प्लान्स के साथ है। इसमें दिए गए अग्रेसिव एयरोडायनामिक बदलाव GT Mk II को 400 फीसद ज्यादा डाउनफोर्स पैदा करने में मदद करते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.