Move to Jagran APP

Force Gurkha ऑफ रोड एसयूवी, जानें क्या कुछ है इसमें खास

देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Force Motors की भारतीय बाजार में लोकप्रिय ऑफ रोड एसयूवी Force Gurkha 2.2 के बारे में हम आपको बता रहे हैं। इस एसयूवी के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के साथ सेफ्टी फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। (फोटो साभार Force Motors)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 05 Nov 2020 02:48 PM (IST)Updated: Thu, 05 Nov 2020 02:48 PM (IST)
Force Gurkha ऑफ रोड एसयूवी, जानें क्या कुछ है इसमें खास
Force Gurkha 2.2 (फोटो साभार: Force Motors)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सेफ्टी फीचर्स आज के समय में गाड़ी में बहुत ज्यादा मायने रखते हैं। ऐसे में किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले उसके सेफ्टी फीचर्स को जान लेना बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर आप कोई ऑफ रोड एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद Force Gurkha 2.2 के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। यहां हम आपको इसकी कीमत के साथ स्पेशिफिकेशन की भी जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, फ्रंट फॉग लाइट, लो फ्यूल वार्निंग लाइट और रिमोट फ्यूल लिड ओपनर दिया गया है।

इंजन और पावर: इंजन और पावर के मामले में Force Gurkha 2.2 में 2149cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो कि 3800 Rpm पर 140 Hp की पावर और 1600 से 2400 Rpm पर 321 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इस एसयूवी का इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस एसयूवी में दूसरा 2596 cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3200 Rpm पर 85 Hp की पावर और 1400 - 2400 Rpm पर 230 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन: ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Force Gurkha के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। वहीं सस्पेंशन के मामले में Force Gurkha 2.2 के फ्रंट और रियर में पैन हार्ड रॉड और क्वाइल स्प्रिंग्स के साथ मल्टीपल लिंक हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर और एंटी रोल बार सस्पेंशन दिया गया है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन के मामले में Force Gurkha 2.2 का व्हीलबेस 2400 mm, चौड़ाई 1820 mm, लंबाई 3992 mm, ऊंचाई 2075 mm, फ्रंट ट्रैक 1530 mm, रियर ट्रैक 1480 mm, वजन 2510 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 63.5 लीटर की दी गई है। कीमत: कीमत की बात करें तो Force Gurkha 2.2 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 9.75 रुपये है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.