Move to Jagran APP

Audi की इस SUV को पसंद करते हैं ये 5 बॉलीवुड स्टार

Audi भारत में अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी-जाती है आज हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जो कि Audi Q7 में चलते हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 18 Nov 2019 05:27 PM (IST)Updated: Mon, 18 Nov 2019 05:27 PM (IST)
Audi की इस SUV को पसंद करते हैं ये 5 बॉलीवुड स्टार
Audi की इस SUV को पसंद करते हैं ये 5 बॉलीवुड स्टार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जर्मनी की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi अपनी कारों के लिए भारत में काफी लोकप्रिय है। यहां आज हम आपको उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिनके पास ऑडी की लोकप्रिय एसयूवी ऑडी क्यू7 (Audi Q7) है। बॉलीवुड में कृति सेनन (Kriti Sanon) जॉन अब्राहम (John Abraham), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), करीना कपूर (Kareena Kapoor), वरुण धवन (Varun Dhawan) ऑडी क्यू7 में चलते हैं।

loksabha election banner

Audi Q7 के बारे में...

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Audi Q7 दो इंजन के विकल्प में आती है। इसके डीजल वेरिएंट में 2967cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 2910-4500 Rpm पर 183 kw की पावर और 1500–3000 Rpm पर 600 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में 8 स्पीड टिपट्रॉनिक गियरबॉक्स से लैस है। अधिकतम रफ्तार की बात करें तो Audi Q7 234 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। यह एसयूवी महज 7.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

पेट्रोल वेरिएंट में 1984cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 5000-6000 Rpm पर 185 kw की पावर और 1600–4500 Rpm पर 370 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में 8 स्पीड टिपट्रॉनिक गियरबॉक्स से लैस है। अधिकतम रफ्तार की बात करें तो Audi Q7 233 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। यह एसयूवी महज 6.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

माइलेज

माइलेज की बात की जाए तो ऑडी क्यू7 पेट्रोल वेरिएंट प्रति लीटर में 11.68 किमी का माइलेज दे सकता है। वहीं इसका डीजल वेरिएंट 14.75 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Audi Q7 की शुरुआती कीमत 68.99 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: Suzuki Gixxer 250 vs KTM 250 Duke: जानें किस Bike में है कितना दम

यह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, जरूर रखें ध्यान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.