Move to Jagran APP

पावरफुल Emflux TWO और TWO प्लस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का टीजर आया सामने

Emflux मोटर्स ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल TWO और TWO+ टीज की है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 16 Aug 2019 04:36 PM (IST)Updated: Sat, 17 Aug 2019 10:17 AM (IST)
पावरफुल Emflux TWO और TWO प्लस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का टीजर आया सामने
पावरफुल Emflux TWO और TWO प्लस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का टीजर आया सामने

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बैंगलोर आधारित इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्बाइक स्टार्टअप Emflux मोटर्स ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल टीज की है। कंपनी का पहला प्रोडक्ट एक फुली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक है जिसका नाम One है और फिलहाल यह बाइक डेवेलेपमेंट के एडवांस्ड चरणों में है। इसके अलावा कंपनी ने दूसरा प्रोडक्ट जो टीज किया है उसका नाम Two रखा है। ज्यादा कुछ की पेशकश न करते हुए कंपनी ने Emflux TWO की बस टीजर तस्वीर ही पेश की है। हालांकि, तस्वीर ध्या से देखें तो यह बाइक नेकेड स्ट्रीटफाइटर का लुक दे रही है। इसमें बोल्ड स्टाइलिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें तेजतर्रार बॉडीवर्क और मौटे टायर्स और तगड़े टेलेस्कॉपिक फॉर्क देखने को मिल रहे हैं।

loksabha election banner

Emflux के मुताबिक स्ट्रीट फाइटर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिसमें किफायती TWO और टॉप-एंड TWO+ शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि TWO+ में कंपनी ज्यादा पावरफुल मोटर और एक ज्यादा क्षमता वाली बैटरी पैक दी जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि Two कंपनी के टॉप मॉडल ONE से सस्ती हो सकती है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये है। Emflux TWO की टॉप स्पीड 160 kmph होगी और इसकी रेंज सिंगल चार्ज में 160 km है। 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.5 सेकंड का वक्त लगता है। Emflux TWO+ थोड़ी पावरफुल बाइक होगी और यह टॉप स्पीड 180 kmph के साथ आएगी। 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.6 सेकंड का वक्त लगेगा और इसकी रेंज 200 km होगी।

बता दें, Emflux ONE का टॉप मॉडल 200 kmph की टॉप स्पीड के साथ आता है और इसे 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 3 सेकंड का वक्त लगता है। सिंगल चार्ज पर ये 200 km तक का सफर तय कर सकती है।

ये भी पढ़ें:

इस मार्केट से आधे दामों में खरीद सकते हैं यूज्ड चमचमाती Royal Enfield Bullet

कल से शुरू हो रही है Renault की सस्ती 7 सीटर कार की बुकिंग, 28 अगस्त को होगी लॉन्च


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.