Move to Jagran APP

Electric scooter Sales Report: पिछले महीने Ather ने बेचे 1,754 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

पहले वाले मॉडल में 4 मोड मिलते थे वहीं न्यू जेनरेशन एथर 450 में अब कुल पांच राइडिंग मोड मिलते हैं जिसमें वॉर्प स्पोर्ट राइड इको और स्मार्ट इको राइडिंग मोड शामिल हैं। इको मोड पर इसकी टॉप स्पीड 50-55 के बीच आ रही है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Sat, 01 Apr 2023 04:24 PM (IST)Updated: Sat, 01 Apr 2023 04:24 PM (IST)
Electric scooter Sales Report: पिछले महीने Ather ने बेचे 1,754 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
पुरानी वाली एथर से काफी एडवांस हैं नई वाली स्कूटर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडियन इलेक्ट्रिक मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मार्च महीने में एथर एनर्जी कुल 11,754 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बेचने में कामयाब रही। इसके अलावा, फाइनेंसियल ईयर 2022-23 में कंपनी ने कुल 82,146 यूनिट्स ईवी की बिक्री की।

loksabha election banner

Ather Electric scooter

एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर ने साल के शुरुआत में चार नए कलर को जोड़ा गया है, जिसमें Lunar Grey, Cosmic Black, True Red, Salt Green शामिल है। एथर का कहना है कि 450X गूगल मैप्स के साथ दुनिया का पहला स्कूटर है। एथर अब वेक्टर मैप पेश कर रहा है जो ज़ूमिंग, रोटेटिंग, परिप्रेक्ष्य परिवर्तन और यहां तक कि लेयरिंग को भी सक्षम बनाता है।

Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो गूगल मैप है उसको और भी ज़्यादा एडवांस कर दिया गया है। ग्राहक अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाते समय लाइव ट्रैफिक नेविगेशन का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, टक स्क्रीन को फ़ोन के तर्ज पर चेंज किया गया है। Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट को और भी बेहतरीन बना दिया गया है।

पुरानी वाली एथर से काफी एडवांस हैं नई वाली स्कूटर

पहले वाले मॉडल में 4 मोड मिलते थे, वहीं न्यू जेनरेशन एथर 450 में अब कुल पांच राइडिंग मोड मिलते हैं, जिसमें वॉर्प, स्पोर्ट, राइड, इको और स्मार्ट इको राइडिंग मोड शामिल हैं। इको मोड पर इसकी टॉप स्पीड 50-55 के बीच आ रही है। वहीं इसके Warp मोड में मैक्सिमम पॉवर आउटपुट मौजूदा 6 kW (8.1 hp) से बढ़कर 6.4 kW (8.7 hp) हो गया है। इससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड पुराने मॉडल की तुलना में थोड़ा अधिक हो गई है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले बैटरी पर 3 साल की वारंटी मिलती थी। कंपनी ने इसे बढ़ा कर 5 साल/60,000 किलोमीटर कर दिया गया है। यह ऑफर पुराने ग्राहकों को भी फ्री में मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.