Move to Jagran APP

10 पहियों पर चलती है दुनिया की सबसे बड़ी SUV, मिलिट्री ट्रक भी है इसके सामने फेल

10 पहियों वाली इस SUV का नाम धाबियन (Dhabiyan) है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 05 Mar 2019 05:38 PM (IST)Updated: Sun, 10 Mar 2019 08:42 AM (IST)
10 पहियों पर चलती है दुनिया की सबसे बड़ी SUV, मिलिट्री ट्रक भी है इसके सामने फेल
10 पहियों पर चलती है दुनिया की सबसे बड़ी SUV, मिलिट्री ट्रक भी है इसके सामने फेल

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। UAE में रहने वाले शेखों के बारे में आपने कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शेख की SUV के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 4 नहीं बल्कि 10 पहिए लगे हैं। दरअसल UAE (यूएई) की सड़कों पर एक ऐसी SUV देखी गई जो 10 पहियों पर चलती हैं। तो जानते हैं इस SUV और इससे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में।

loksabha election banner

क्या नाम है?

10 पहियों वाली इस SUV का नाम 'धाबियन' (Dhabiyan) है। यह नाम SUV के मालिक की तरफ से दिया गया है।

किसकी है SUV?

10 पहियों वाली इस SUV के मालिक का नाम ‘शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान’ (Sh. Hamad Bin Hamdan Al Nahyan) है। शेख हमद बिन हमदान UAE (यूएई) के रहने वाले है। इन्होंने अपने Instagram (इंस्टाग्राम) अकाउंट पर 'धाबियन' (Dhabiyan) की तस्वीरें पोस्ट की हैं।

इस तरह बनी है 'धाबियन'

'धाबियन' (Dhabiyan) को Oshkosh M1075 मिलिट्री ट्रक (military truck) और Jeep Wrangler को मिलाकर बनाया गया है।

परफॉर्मेंस

'धाबियन' (Dhabiyan) में पावर के लिए 15.2-लीटर, 6-सिलिंडर, इनलाइन वाटर-कूल्ड डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 600hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है।

View this post on Instagram

Dhabiyan, the Largest SUV in the World!

A post shared by Sh. Hamad Bin Hamdan Al Nahyan (@shhamadbinhamdan) on

SUV में बाहुबली है 'धाबियन'

10 पहियों वाली 'धाबियन' (Dhabiyan) का नाम वजन 24 टन है।

डायमेंशन

10 पहियों वाली इस SUV की लंबाई 10.8-मीटर, ऊंचाई 3.2-मीटर और चौड़ाई 2.5-मीटर है।

Instagram पर भी जलवा कायम

‘शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान’ की Instagram (इंस्टाग्राम) पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। Instagram (इंस्टाग्राम) पर ‘शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान’ (Sh. Hamad Bin Hamdan Al Nahyan) को 44 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.