Move to Jagran APP

Coronavirus की वजह से Hero MotoCorp पर पड़ा असर, घटा प्रोडक्शन

चीन में फैल रहे Coronavirus की वजह से भारतीय टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Sat, 15 Feb 2020 12:40 PM (IST)Updated: Sat, 15 Feb 2020 03:43 PM (IST)
Coronavirus की वजह से Hero MotoCorp पर पड़ा असर, घटा प्रोडक्शन
Coronavirus की वजह से Hero MotoCorp पर पड़ा असर, घटा प्रोडक्शन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की नंबर वन टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने बताया कि चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) (Covid-19) की वजह से भारत में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए आने वाले कंपोनेंट्स (घटक) की सप्लाई प्रभावित हुई है। Hero MotoCorp के अनुसार, 'इसकी वजह से संभावना है कि फरवरी माह में हमारे पहले से प्लान किया गया प्रोडक्शन करीब 10 फीसद तक प्रभावित होगा। हालांकि इस माह के दौरान हमारे द्वारा डीलर्स को किए जाने वाले व्हीकल्स के होलसेल वितरण पर कोई असर नहीं पड़ा है। हीरो मोटो कॉर्प के प्रोडक्शन पर किसी भी प्रकार का और कोई असर चीन की डेवलपिंग स्थिति पर निर्भर करेगा। फिलहाल हम इस स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं और नए ऑप्शन पर भी विचार विमर्श कर रहे हैं।'

loksabha election banner

हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में अपने टू-व्हीलर्स के लिए जानी जाती है और टू-व्हीलर रेंज में कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। भारतीय बाजार में Hero Moto Corp के ये 5 टू-व्हीलर्स काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं।

Hero Destini 125

इंजन और पावर के मामले में Hero Destini 125 में 124.6cc का इंजन है जो कि 6750 Rpm पर 8.70 Bhp की पावर और 5 हजार Rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Hero Splendor Plus

इंजन और पावर के मामले में Hero Splendor Plus में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8 हजार Rpm पर 8.24 Bhp की पावर और 5 हजार Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Hero Glamour

इंजन और पावर के मामले में Hero Glamour में 124.7cc सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 11.5 Bhp की पावर और 6 हजार Rpm पर 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Hero Maestro Edge

इंजन और पावर के मामले में Hero Maestro Edge में 110.9cc का इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 8 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Hero Passion X Pro

इंजन और पावर के मामले में Hero Passion X Pro में 109.15cc का इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 9.38 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.