Move to Jagran APP

Honda Livo या TVS Sport, जानें 110 सीसी सेगमेंट में कौन सी बाइक रहेगी आपके लिए बेस्ट

110 सीसी सेगमेंट में Honda Livo और TVS Sport ऐसी बाइक्स हैं जिनपर ग्राहक काफी भरोसा करते हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन इनमें से कोई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन बाइक्स का कम्पैरिजन लेकर आए हैं।

By Vineet SinghEdited By: Published: Fri, 30 Oct 2020 12:29 PM (IST)Updated: Fri, 30 Oct 2020 12:29 PM (IST)
Honda Livo या TVS Sport, जानें 110 सीसी सेगमेंट में कौन सी बाइक रहेगी आपके लिए बेस्ट
Honda Livo और TVS Sport के बीच कम्पैरिजन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में 110 सीसी सेगमेंट की बाइक्स काफी लोकप्रिय हैं। दरअसल इन बाइक्स की कीमत कम होने के साथ ही इनकी फ्यूल एफीशियंसी काफी ज्यादा होती है। 110 सीसी सेगमेंट में Honda Livo और TVS Sport ऐसी बाइक्स हैं जिनपर ग्राहक काफी भरोसा करते हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन इनमें से कोई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन बाइक्स का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगी।

loksabha election banner

इंजन और पावर: Honda Livo के इंजन की बात करें तो इसमें 109.51 cc का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक SI, BS-VI इंजन दिया गया है जो 7500 rpm पर 6.47 kW की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 9.30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

TVS Sport के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 109.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड फयूल इंजेक्ट इंजन लगा हुआ है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

डाइमेंशन: Honda Livo के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2020 mm, चौड़ाई 751 mm, ऊंचाई 1116 mm, व्हीबलेस 1278 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 163 mm, कुल वजन 115 किलो और इसमें 9 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है।

TVS Sport के डाइमेंशन की बात की जाए तो इसकी लंबाई 1950 mm, चौड़ाई 705 mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1236 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm, कुल वजन 108.5 किलो और 10 लीटर का फ्यूल टैंक है।

ब्रेकिंग: Livo के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 240 mm और 130 mm के ड्रम ब्रेक वहीं रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो TVS Sport के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

कीमत: Honda Livo की बात करें तो ये बाइक 70,059 रुपये (एक्स-शोरूम) में अवेलेबल है और TVS Sport 54,850 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में अवेलेबल है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.