Move to Jagran APP

Citroen की 7 सीटर एमपीवी Berlingo XL भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, देखें लांचिंग को लेकर क्या है रिपोर्ट

बता दें Citroen 2021 के मिड में पहली मेड इन इंडिया कार को लॉन्च करेगी। जो एक सब-4 मीटर SUV होगी। ( प्रतिकात्मक तस्वीर Citroen C4)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 20 Aug 2020 11:36 AM (IST)Updated: Thu, 20 Aug 2020 11:36 AM (IST)
Citroen की 7 सीटर एमपीवी Berlingo XL भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, देखें लांचिंग को लेकर क्या है रिपोर्ट
Citroen की 7 सीटर एमपीवी Berlingo XL भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, देखें लांचिंग को लेकर क्या है रिपोर्ट

नई दिल्ली ऑटो डेस्क। Citroen Berlingo XL: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Citroen भारत में एंट्री के लिए तैयार है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी का पहला प्रोडक्ट C5 Aircross होगा। जिसे भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। यहां दिलचस्प बात यह है कि Citroen का लोकप्रिय वाहन Citroen Berlingo XL MPV भारत में स्पॉट किया गया है। जिसे 2019 में यूरोपीय बाजारों में पेश किया गया था।

loksabha election banner

बता दें, सिट्रॉन की यह एमपीवी कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिसमें एक अनोखा बॉक्सी-आकार का डिजाइन दिया गया है, लेकिन इसमें ट्रेडमार्क सिट्रॉन स्टाइलिंग हेडलैम्प सेटअप और सिट्रोएन ग्रिल मौजूद है। Citroen Berlingo MPV एक नए प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है, जो PSA के नए EMP2 आर्किटेक्चर और पिछले-जीन MPV के प्लेटफ़ॉर्म का मिश्रण है। यूरोपीय बाजारों में यह नई बर्लिनो दो वर्जन स्टैंडर्ड और लॉन्गर में उपलब्ध है। जिसके लंबे वर्जन को बर्लिंगो एक्सएल कहा जाता है।

7 सीटर वाहन के रूप में की जाती है पेश: Citroen Berlingo XL एक 7-सीटर MPV है, जिसकी दूसरी और तीसरी रॉ में बेंच प्रकार की सीटें दी गई हैं। इसकी दूसरी पंक्ति के लिए ग्राहक कप्तान सीटों का विकल्प भी चुन सकते हैं। वहीं यह नई एमपीवी कई देशों में अलग अलग PSA’s ब्रांड जैसे Opel Combo Life, Peugeot Rifter आदि के तहत पेश की जाती है। इंजन विकल्प की बात करें तो 7-सीटर बर्लिंगो XL दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। जिसमें एक 1.2-लीटर 3-सिलेंडर युक्त टर्बो पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर DV5 डीजल इंजन शामिल है। इन इंजन विकल्पों के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स जोड़े गए हैं।

भारत में लॉन्च को लेकर रिपोर्ट: कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत में कंपनी का यह पहला प्रोडक्ट नहीं है, लेकिन इसे भारत में स्पोर्ट जरूर किया गया है। हालांकि अभी यह टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी कि सिट्रॉन बर्लिंगो एक्सएल भारत आएगी या नहीं। लेकिन कहा जा सकता है कि कंपनी इस एमपीवी का उपयोग सब-4 मीटर एसयूवी, एक कॉम्पैक्ट हैचबैक और एक नई सेडान सहित भारत में अपनी आगामी कारों के इंजन और गियरबॉक्स का परीक्षण करने के लिए कर सकती है। बता दें, सिट्रॉन 2021 के मिड में पहली 'मेड इन इंडिया' कार (कोडनाम C21) को लॉन्च करेगी। जो एक सब-4 मीटर SUV होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.