Move to Jagran APP

सालों से युवाओं की पसंद बनी हुई है Royal Enfield Bullet, अब महज इतने में मिल रहा सस्ता वेरिएंट

Royal Enfield Bullet 350 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसका सस्ता वेरिएंट खरीद सकते हैं जो कि इन चार रंगों के विकल्प में उपलब्ध है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 06:08 PM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 06:08 PM (IST)
सालों से युवाओं की पसंद बनी हुई है Royal Enfield Bullet, अब महज इतने में मिल रहा सस्ता वेरिएंट
सालों से युवाओं की पसंद बनी हुई है Royal Enfield Bullet, अब महज इतने में मिल रहा सस्ता वेरिएंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में सालों से अपनी बाइक्स की पेशकश कर रही है। बॉलीवुड की फिल्मों से लेकर असल जिंदगी में भी इसे हीरो की तरह चलाया जाता रहा है। दरअसल यह बाइक सालों से अपनी अलग आवाज और शाही अंदाज के लिए पसंद की जाती रही है। आज के दौर में इसे नई टेक्नोलॉजी के साथ हाइटेक कर दिया गया है और अधिक ग्राहकों तक इसकी पकड़ बनाने के लिए इसका सस्ता वेरिएंट भी बाजार में उपलब्ध है।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bullet 350 में 346cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 5250 Rpm पर 19.8Bhp की पावर और 4 हजार Rpm पर 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो यह बाइक 5 स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड बुलेट के सस्ते वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.12 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन की बात की जाए तो बुलेट सिल्वर, सैफियर ब्लू, Onyx ब्लैक और ब्लैक में उपलब्ध है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो बुलेट का व्हीलबेस 1395 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 135 mm, लंबाई 2140 mm, चौड़ाई 810 mm, ऊंचाई Height 1120 mm, कर्ब वेट 185 किलो और 13.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में बुलेट में 280mm डिस्क, 2 पिस्टन केलिपर और साथ में एबीएस दिया गया है और रियर में 153mm ड्रम, सिंगल लीड इंटरनल एक्सपेंडिग ब्रेक दिया गया है। इस बाइक के फ्रंट में सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो फ्रंट में Telescopic, 35 mm forks, 130 mm travel और रियर में Twin shock absorbers with 5-step adjustable preload, 80 mm travel सस्पेंशन दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: पहली बार खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 बातों को कभी न भूलें

यह भी पढ़ें: एडवेंचर के हैं शौकीन तो कार में रखना न भूलें ये 7 जरूरी चीजें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.