Move to Jagran APP

ये हैं भारत के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, सिंगल चार्ज में देते हैं जबरदस्त रेंज

मार्केट में वैसे तो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के कई ऑप्शंस मौजूद हैं लेकिन आप अगर कम क्षमता के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तलाश में हैं जो अच्छी-खासी रेंज देते हैं तो आज हम आपके लिए भारत में मिलने वाले सबसे सस्ते इकॉनमी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ले कर आए हैं

By Vineet SinghEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 11:39 AM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 07:47 AM (IST)
ये हैं भारत के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, सिंगल चार्ज में देते हैं जबरदस्त रेंज
ये हैं भारत में मिलने वाले बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है जो वजन में हल्के हों साथ ही साथ ये अच्छी रेंज भी देते हों जिससे घर के बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी इनका इस्तेमाल घरेलू कामों में कर सकें। मार्केट में वैसे तो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के कई ऑप्शंस मौजूद हैं लेकिन आप अगर कम क्षमता के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तलाश में हैं जो अच्छी-खासी रेंज देते हैं तो आज हम आपके लिए भारत में मिलने वाले सबसे सस्ते इकॉनमी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ले कर आए हैं जो पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर्स से कहीं ज्यादा किफायती और लो-मेंटेनेंस भी होते हैं।

loksabha election banner

Ampere Reo Elite

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लेड एसिड बैटरी का ऑप्शन मिलता है। एक बार फुल चार्ज होने में इसे 8 से 10 घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह स्कूटर 55 से 60 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकता है। अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें अच्छा खासा बूट स्पेस, कंफर्टेबल लेगरूम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कैरी बैग हुक और एलॉय व्हील रिम मिलता है। इसकी फुल स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 48 वोल्ट- 20 Ah की लेड एसिड बैटरी दी जाती है। आपको बता दें कि यह स्कूटर भारत में 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Ampere v48

इस स्कूटर का चार्जिंग टाइम 8 घंटे से थोड़ा ज्यादा है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह स्कूटर 60 किलोमीटर की रेंज देता है। इस स्कूटर में 48V/20 Ah की लेड एसिड बैटरी दी जाती है। कीमत की बात करें तो यह स्कूटर भारत में 33,899 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Okinawa R30

ओकीनावा R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इस स्कूटर में 250 वॉट का बीएलडीसी मोटर लगाया गया है जिसे 1.34‌ Kwh की लिथियम आयन बैट्री से पावर मिलती है। इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। अगर बात करें इसके अन्य फीचर्स की तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेंट ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाता है जो रीजेनरेटिव एनर्जी के साथ आता है। भारत में इस स्कूटर को 58,992 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Hero Flash LA

Hero Flash LA को ग्राहक 42,640 रुपये में खरीद सकते हैं। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 50 किमी की रेंज देता है। चार्जिंग समय की बात की जाए तो इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है। स्पीड की बात की जाए तो यह स्कूटर 25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है। इसमें BLDC हब मोटर लगाई गई है जो 250W क्षमता की है। इस मोटर को बेहतरीन पावर देने के लिए 48V और 28AH क्षमता वाली बैटरी लगाई गई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.