Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

32.99Km का माइलेज देती है देश की सबसे सस्ती CNG कार, कीमत सिर्फ 2.88 लाख से शुरू

देश की सबसे सस्ती CNG कार Maruti Suzuki Alto प्रति किलो CNG में 32.99Km का माइलेज देती है।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Tue, 07 Jan 2020 04:47 PM (IST)
Hero Image
32.99Km का माइलेज देती है देश की सबसे सस्ती CNG कार, कीमत सिर्फ 2.88 लाख से शुरू

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी भारत में अपनी किफायती और अधिक माइलेज देने वाली कारों के लिए जानी जाती है। भारत में कारों को अधिकतर उनके माइलेज के कारण पसंद किया जाता है और अगर आप कोई अधिक माइलेज देने वाली कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको Maruti Suzuki Alto के बारे में बता रहे हैं जो कि देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाली सीएनजी कार है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Alto में 796cc का इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 47.33 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी वेरिएंट 6000 Rpm पर 40.36 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 60 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

माइलेज

माइलेज की बात की जाए तो मारुति सुजुकी ऑल्टो प्रति लीटर पेट्रोल में 22.05 Km का माइलेज देती है, वहीं ऑल्टो प्रति किलो CNG में 32.99Km का माइलेज दे सकती है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो मारुति सुजुकी ऑल्टो के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो ऑल्टो के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 3-लिंक रिगिड एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो ऑल्टो की लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1515 mm, ऊंचाई 1475 mm, ट्रैड 1295 mm (फ्रंट), ट्रैड 1290 mm (रियर), टर्निंग रेडिएड 4.6 मीटर, व्हीलबेस 2360 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर, फ्यूल टैंक 35 लीटर का है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki Alto की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2,88,689 रुपये है, वहीं इसके CNG वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4,05,570 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Tata Harrier सनरूफ और Amt के साथ आ रही है, जानें खासियतें...

यह भी पढ़ें: 65km की रेंज वाले Hero के इस Electric Scooter खरीदने पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट