Move to Jagran APP

3 लाख से कम में मिलने वाली ये कार देती हैं 32km का माइलेज, जानें कैसे हैं फीचर्स

Maruti Suzuki Alto और Datsun Redi Go भारतीय बाजार में मौजूद किफायती कारें हैं जिनके फीचर्स ऐसे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 17 Dec 2019 07:12 PM (IST)Updated: Tue, 17 Dec 2019 07:12 PM (IST)
3 लाख से कम में मिलने वाली ये कार देती हैं 32km का माइलेज, जानें कैसे हैं फीचर्स
3 लाख से कम में मिलने वाली ये कार देती हैं 32km का माइलेज, जानें कैसे हैं फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मिडिल क्लास परिवारों को अधिकतर ज्यादा माइलेज देने वाली कारें पसंद आती हैं। अगर आप भी अपने लिए कोई नई किफायती कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको Maruti Suzuki Alto और Datsun Redi-Go के बारे में बता रहे हैं जो कि दमदार फीचर्स से लैस हैं।

loksabha election banner

Maruti Suzuki Alto

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki Alto में 796cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6 हजार Rpm पर 35.3 kW की पावर और 3500 Rpm पर 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Maruti Suzuki Alt के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन के मामले में इस कार के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 3-लिंक रिगिड एक्स्ले सस्पेंशन है। डाइमेंशन के मामले में इस कार की लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1490 mm, ऊंचाई 1475 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर, व्हीलबेस 2360 mm और 35 लीटर का फ्यूल टैंक है। माइलेज के मामले में Alto CNG में 32.99 Km का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो मारुति सुजुकी ऑल्टो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2,88,689 रुपये है।

Datsun Redi-Go

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Datsun Redi-Go में 799cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 5678 Rpm पर 54 Ps की पावर और 4386 Rpm पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Datsun Redi-Go के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Datsun Redi-Go की लंबाई 3429mm, चौड़ाई 1560mm, ऊंचाई 1541mm, व्हीबेस 2348 mm है। कीमत के मामले में Datsun Redi-Go की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2,79,650 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar vs Mahindra Scorpio में से कौन सी SUV है ज्यादा दमदार...

यह भी पढ़ें: Seltos vs Hector vs Creta में से कौन सी Compact Suv है बेस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.