Move to Jagran APP

Coronavirus: लॉकडाउन में जरूरी सामान पहुंचाने वाले ट्रकों को सैनिटाइज कर रहा है Ceat Tyres

Coronavirus लॉकडाउन के बीच जरूरी सामान पहुंचाने वाले ट्रकों को Ceat Tyres सैनिटाइज कर रहा है। (फोटो साभार Ceat Tyres)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 16 Apr 2020 12:17 PM (IST)Updated: Thu, 16 Apr 2020 12:17 PM (IST)
Coronavirus: लॉकडाउन में जरूरी सामान पहुंचाने वाले ट्रकों को सैनिटाइज कर रहा है Ceat Tyres
Coronavirus: लॉकडाउन में जरूरी सामान पहुंचाने वाले ट्रकों को सैनिटाइज कर रहा है Ceat Tyres

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Ceat Tyres ने RPG फाउंडेशन के नेतृत्व में ट्रकों के लिए एक सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया है। वो ट्रक जो coronavirus महामारी के बीच पूरे मुंबई शहर में जरूरी सामान को इधर से उधर पहुंचाने का काम कर रहे हैं उनके लिए यह कदम उठाया गया है। ऑल इंडिया ट्रक वर्कर्स एसोसिएशन (AITWA), बॉम्बे गुड्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (BGTA) और वेस्टर्न यूनियन LPG एसोसिएशन (WULA) के साथ मिलकर Ceat Tyres ने कई व्हीकल लोडिंग पॉइंट जैसे Nhavasheva, Mahul और Jasai जैसे इलाकों के आसपास एयरपोर्ट जो शहर में माल लाने वाले व्हीकल की एंट्री/एग्जिट के लिए जरूरी है वहा ट्रकों को साफ करने के लिए पार्टनरशिप की है।

loksabha election banner

इस सैनिटाइजेशन अभियान में ट्रक के केबिन की सफाई, फेस मास्क बांटना, ड्राइवरों और क्लीनर के लिए सैनिटाइजर और फूड पैकेट शामिल आदि मौजूद हैं। फिलहाल 811 से ज्यादा ट्रकों को स्वच्छता अभियान में साफ किया गया है और इस योजना में 19 अप्रैल, 2020 तक 1000 ट्रक को कवर करना है। CEAT इस लॉकडाउन अवधि के दौरान जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए पूरे भारत में फूड पैकेट्स को पहुंचाने का काम शुरू किया है। कंपनी ने अब तक मुंबई, नासिक, चेन्नई, वडोदरा, जयपुर और जबलपुर में 68,500 से ज्यादा फूड पैकेट्स को बांटा है। इस दौरान प्रतिदिन एवरेज 5,800 फ्रेश बने हुए फूड के पैकेट्स को बांटने का काम काम किया जा रहा है।

CEAT Tyres Ltd के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Arnab Banerjee ने कहा कि "यह सैनिटाइजेशन अभियान, फूड पैकेट्स को बांटने का काम और हमारे सभी COVID-19 वारियर्स के लिए तैनाती का काम सबसे ज्यादा जरूरी है। इस समय हमारा उद्देश्य और पहली यही ही कि कैसे इनकी आवश्यक रूप से देखभाल की जाए।" देश में इस समय ऑटो सेक्टर से जुड़ी बहुत सी कंपनियां अपने-अपने स्तर पर इस स्थिति में लड़ाई से मुकाबला करने के लिए मदद कर रही हैं। कई कंपनियां फूड दे रही हैं और कई ने जरूरी सामग्री बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.