Move to Jagran APP

दमदार पावर वाली Honda CBR 250R पर ये कंपनी दे रही आकर्षक ऑफर, होगा इतना फायदा

Honda CBR 250R की खरीद पर इस समय आकर्षक ऑफर मिल रहा है जिसके तहत इस बाइक को खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 25 Feb 2020 11:25 AM (IST)Updated: Tue, 25 Feb 2020 11:25 AM (IST)
दमदार पावर वाली Honda CBR 250R पर ये कंपनी दे रही आकर्षक ऑफर, होगा इतना फायदा
दमदार पावर वाली Honda CBR 250R पर ये कंपनी दे रही आकर्षक ऑफर, होगा इतना फायदा

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Motorcycle and Scooter India भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक टू-व्हीलर्स की रेंज की पेशकश करती है। इस समय होंडा की स्पोर्ट्स बाइक Honda CBR 250R को खरीदना काफी किफायती साबित हो सकता है। इस समय Paytm इस Bike पर आकर्षक कैशबैक बेनिफिट्स की पेशकश कर रही है।

loksabha election banner

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda CBR 250R में 249.60cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8500 Rpm पर 26.13 hp की पावर और 7000 Rpm 22.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो Honda CBR 250R का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो 135 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है।

डाइमेंशन, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम: डाइमेंशन की बात की जाए तो Honda CBR 250R की लंबाई 2030 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1127 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 145 mm, व्हीलबेस 1369 mm, सीट की ऊंचाई 784 mm, कुल वजन 167 किलो और फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस बाइक में 13 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो Honda CBR 250R के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में प्रो-लिंक मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Honda CBR 250R के फ्रंट में 296 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस बाइक के दोनों व्हील एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं। फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में 12वी 6एएच (एमएफ) बैटरी दी गई है और एलईडी हैडलैंप दी गई है।

कीमत, ऑफर और कलर ऑप्शन: कीमत की बात की जाए तो Honda CBR 250R की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 1,65,409 है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो होंडा सीबीआर 250आर स्पोर्ट्स रैड, पर्ल स्पोर्ट्स येल्लो, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक विद स्ट्रिकिंग ग्रीन और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक विद मार्स ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ऑफर की बात की जाए तो अगर इस बाइक को Paytm से खरीदा जाता है तो उस पर ₹ 7,000 तक का कैशबैक बेनिफिट लिया जा सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.