Car sales Report May 2022: मई में इन गाड़ियों को रहा दबदबा, जानें किसने मारा टॉप
मई 2022 में कार की सेल में कुछ सुधार देखने को मिला है कुछ वाहन निर्माण करने वाले कंपनियों के रिजल्ट थोड़े हल्के भी रहे। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं मई 2022 में बिकीं टॉप 4 कारों के बारे में..
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मई का महीना कार निर्माता कंपनियों के लिए काफी शानदार रहा है। मई महीने में जमकर कार की सेल हुई है। इस सेल की लिस्ट में सबसे आगे टॅाप 4 में रहने वाली कार के बारे में आज हम आपकों बताएंगे। इन कार की सेल्स रिपोर्ट को जानकर आप अपने लिए एक बेस्ट कार खरीद सकते हैं तो चलिए जानते है इन कार के सेल रिपोर्ट्स के बारे में ।
मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी हमेशा टॅाप पर रहने वाली कंपनी में से एक है। आपकों बता दें मई 2022 में मारुति सुजुकी की वैगन आर हैचबैक सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक रही है। मई 2021 में 2,086 यूनिट्स सेल हुई थी।वहीं इस साल मई 2022 में 16,814 यूनिट्स सेल हुई है पिछले साल से इस साल 706 परसेंट की वृद्धि दर्ज की गई है।
वैगनआर पिछले कई साल से ही सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक रही है लोगो ने इस कार को सबसे अधिक प्यार दिया है।
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। इस कार ने हुंडई को भी पीछे छोड दिया है। वहीं टाटा मोटर्स कंपनी के लिए नेक्सन सबसे जादा सेल होने वाली कार है। मई 2022 में 14,614 यूनिट्स इस कार की सेल हुई थी। इस कार की साल भर में 127 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। टाटा नेक्सन में 1.2-लीटर पेट्रोल दिया गया है इसमें साथ ही 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है।
महिंद्रा
कई साल पहले लॉन्च होने के बाद महिंद्रा बोलेरो सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है। मई 2022 में, बोलेरो सबसे अधिक बिकने वाली महिंद्रा थी, जिसने 8,767 यूनिट्स सेल की और 149 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.62 लाख से 9.36 लाख रुपये है।
होंडा
मई 2022 में अमेज़ बेस्ट-सेलर था, जिसने मई 2021 में 478 यूनिट्स की सेल की थी और इस साल 3,709 यूनिट्स की सेल की है । इसमें 676 परसेंट की सालाना बढ़ोतरी की गई है। वहीं इस कार की कीमत 6.10 लाख से 9.96 लाख रुपये के बीच है।
लेखक- आयुषी चतुर्वेदी