नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा की गाड़ियों को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। सेल्स के मामले में कंपनी ने 37 फीसद सालाना वृद्धि हासिल की है। महिंद्रा ने जनवरी में 64,335 इकाइयों गाड़ियों की बिक्री की है। कंपनी ने जनवरी 2022 में कुल 46,808 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी।
यूटिलिटी व्हीकल की घरेलू बिक्री जनवरी 2022 में 19,848 इकाइयों की तुलना में 66 प्रतिशत बढ़कर 32,915 इकाई हो गई। कॉमर्सियल वाहनों की घरेलू बिक्री जनवरी 2023 में 3 प्रतिशत बढ़कर 21,724 इकाई हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 21,111 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि जनवरी में निर्यात 5 प्रतिशत बढ़कर 3,009 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में 2,865 वाहनों का निर्यात हुआ था।
कंपनी ने घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक तिपहिया सहित 6,562 तिपहिया इकाइयां भी बेचीं, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 129 प्रतिशत अधिक है।
महिंद्रा ने कुछ दिन पहले लॉन्च की ये कार
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में बोलेरो का नियो लिमिटेड एडिशन पेश किया है। इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। आपको बता दें, नया लिमिटेड एडिशन बोलेरो नियो टॉप-स्पेक N10 वेरिएंट पर बेस्ड है। इसको स्टैंडर्ड वर्जन से अलग करने के लिए कॉस्मेटिक और फीचर हाइलाइट्स मिलते हैं। नई लिमिटेड वेरिएंट बोलेरो नियो N10 वेरिएंट की तुलना में लगभग 29,000 अधिक महंगी है और रेंज-टॉपिंग N10 (O) की तुलना में 78,000 रुपये सस्ती है।
यह भी पढ़ें

विदेशों से लग्जरी कारें और EV खरीदना पड़ेगा महंगा, बजट 2023 में 10pc बढ़ी कस्टम ड्यूटी
Automobile Budget 2023: ऑटो सेक्टर को मिली सौगात, स्क्रैप पॉलिसी दिया गया जोर