Move to Jagran APP

Car Sales Report February: फरवरी में लोगों ने जमकर खरीदी गाड़ियां,Maruti से लेकर Toyota और MG की सेल में दिखा भारी उछाल

ज्यादातर कार निर्माता कंपनियों ने जनवरी 2021 में बिक्री में वृद्धि दर्ज की थी और फरवरी में भी यह सिलसिला जारी है। फिलहाल कंपनी ने फरवरी के सेल्स आंकड़े जारी कर दिए हैं। आइए एक नजर डालते हैं फरवरी में सेल होने वाली गाड़ियों पर

By BhavanaEdited By: Published: Mon, 01 Mar 2021 03:15 PM (IST)Updated: Mon, 01 Mar 2021 07:44 PM (IST)
Car Sales Report February:  फरवरी में लोगों ने जमकर खरीदी गाड़ियां,Maruti से लेकर Toyota और MG की सेल में दिखा भारी उछाल
स्टोरी को दर्शाती प्रतिकात्मक तस्वीर (फोटो साभार: जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Car Sales Report February: भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग COVID-19 महामारी के द्वारा लाए गए झटके से उबरने की कोशिश कर रहा है। पिछले कुछ महीनों में कारों की मांग में वृद्धि देखी गई है, क्योंकि लोग सार्वजनिक परिवहन के उपयोग से डर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर कार निर्माता कंपनियों ने जनवरी 2021 में बिक्री में वृद्धि दर्ज की थी और फरवरी में भी यह सिलसिला जारी है। फिलहाल कंपनी ने फरवरी के सेल्स आंकड़े जारी कर दिए हैं। आइए एक नजर डालते हैं, कि बीते महीने कौन-सी कंपनी ने वाहन बाजार में कितनी गाड़ियों को सेल किया। 

loksabha election banner

Maruti Suzuki: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने फरवरी के महीने में 8.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने फरवरी 2020 में 1,33,702 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 1,44,761 इकाइयां सेल की हैं। कंपनी द्वारा सेल की गई वाहनों की सूची में स्विफ्ट, डिजायर, वैगनआर, सेलेरियो जैसी कारें शामिल रहीं। जिनके बूते फरवरी 2020 के मुकाबले बीते फरवरी 2021 में 15.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी ने एसयूवी सेगमेंट में सालाना आधार पर 18.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। हालांकि एंट्री-लेवल व्हीकल्स और फ्लैगशिप सेडान की बिक्री में गिरावट आई है। 

Hyundai India: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बताया कि कंपनी ने फरवरी में 61,800 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है। जिसमें फरवरी 2020 की तुलना में 26.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। एचएमआईएल ने एक बयान में कहा कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 48,910 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि घरेलू बिक्री फरवरी 2020 में 40,010 इकाइयों के मुकाबले 29 प्रतिशत बढ़कर 51,600 इकाई रही। वहीं फरवरी में निर्यात 14.6 प्रतिशत बढ़कर 10, 200 यूनिट हो गया है। 

Toyota India : वहीं जापानी कार निर्माता टोयोटा ने भी पिछले महीने बिक्री में 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने फरवरी 2020 में 10,352 इकाइयां सेल की थी। जो फरवरी 2021 में 14,075 इकाइयां रही है। कंपनी ने हाल ही में  द्वारा सेल की गई गाड़ियों में इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट और फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट और फॉरच्यूनर लेगेंडर जैसी कारों को लॉन्च किया था। वहीं फरवरी में अर्बन क्रूजर की सेल ज्यादा रही है। 

MG Motors: ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी ने पिछले महीने 4,329 इकाइयों की सेल दर्ज की है। जो अब तक कंपनी का मासिक सेल होने वाला सबसे ज्यादा आंकड़ा है। फरवरी 2020 के मुकाबले बीते महीनें एमजी की सेल में 215 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। ब्रिटिश कार निर्माता ने हेक्टर फेसलिफ्ट की मजबूत मांग के कारण इस वृद्धि को दर्ज किया। हालांकि हेक्टर प्लस और ईवी जेडएस के नए वैरिएंट को भी लॉन्च किया गया है।

Nissan India: निसान इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी ने फरवरी 2021 में 4,244 इकाइयों को सेल किया है। कंपनी की ब्रिकी में प्रमुख योगदान हाल ही में लॉन्च की गई निसान मैग्नाइट को जाता है। कार निर्माता ने सब -4 मीटर एसयूवी के लिए 40,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त की हैं। वर्तमान में निसान के भारतीय उत्पाद पोर्टफोलियो में तीन वाहन हैं - मैग्नाइट, किक्स और जीटी-आर मौजूद हैं। 

Tata Motors: टाटा मोटर्स ने बीते कुछ महीनो में सेल में लगातार वृद्धि दर्ज की है। हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फरवरी के महीने में कुल बिक्री संख्या 61,365 इकाई रही है। जो पिछले साल की इसी अवधि में महज 40,619 इकाई थी। घरेलू निर्माता ने फरवरी 2021 में 27,425 इकाइयों की सेल की है, जो 2020 में इसी महीने के दौरान 12,430 इकाइयों थी। यानी कुल कंपनी की सेल में बीते साल की तुलना में 119 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.