Move to Jagran APP

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से अगर हो चुके हैं परेशान, तो आज ही लाएं ये सस्ती CNG कारें

अगर आप पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हो चुके हैं तो आज हम आपके लिए बेस्ट CNG कार की लिस्ट लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक बेस्ट CNG कार सेलेक्ट कर सकते हैं। आइये जानते हैं भारत की सबसे सस्ती कारों की सूची

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Tue, 05 Jul 2022 01:17 AM (IST)Updated: Tue, 05 Jul 2022 01:17 AM (IST)
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से अगर हो चुके हैं परेशान, तो आज ही लाएं ये सस्ती CNG कारें
कम कीमत में मिलने वाली सीएनजी की कारों की लिस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की कमर तोड़ दी है। इसी को देखते हुए लोगों के पास इलेक्ट्रिक वाहन के साथ सीएनजी गाड़ियां उनके लिए विकल्प बन चुकी है। अगर आप अपने लिए एक बेस्ट सीएनजी कार लेना चाहते हैं तो आज हम आपको आपके बजट में फिट बैठने वाली कार के बारे में बताएंगे।

prime article banner

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी (Maruti Suzuki Celerio CNG)

कंपनी ने इस गाड़ी को कुल दो वेरिएंट VXi और VXi (O) में में लॉन्च किया है, जिसकी शोरूम कीमत 5.72 लाख और 5.78 लाख है। इस गाड़ी में 1.0 लीटर K10 C डुअल जेट इंजन लगाया गया है, जो 57hp पावर और 82.1 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में 10 hp की पॉवर और 6.9 Nm की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स जोड़ा गया है। इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो (Maruti Suzuki Celerio CNG) 35.60km/kg की माइलेज देती है।

मारुति डिजायर सीएनजी ( Maruti Dzire CNG)

यह कार इस लिस्ट में सबसे नई कार है। कंपनी ने इस कार को कुल दो वेरिएंट ये दो वेरिएंट VXI और ZXI में पेश किया है। इसकी कीमत 8.14 लाख रुपये रखी गयी है। Maruti Dzire CNG पर लीटर 31.12 किमी का माइलेज देती है वही ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो cng मोड में 77 hp की पावर और 98.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें भी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है। यह गाड़ी 31.12 km/kg की माइलेज देती है।

हुंडई सेंट्रो सीएनजी (Hyundai Santro CNG)

कंपनी इस गाड़ी को Hyundai Aura, Santro, Grand i10 और Xcent में CNG वेरिएंट में ऑफर करती है। आपको बता दें Hyundai Santro CNG हुंडई द्वारा बनाई जाने वाली CNG कार में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार है। कंपनी ने Hyundai Santro CNG के Magna और Sport दो मॉडल लॉन्च किये गए हैं। यह 1.1 लीटर, 3 सिलेंडर, इंजन के माध्यम से संचलित होती है, जो 60 hp पावर और 85.3 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। सेंट्रो सीएनजी कार की कीमत 6.09 - 6.38 लाख रुपये है, जो पेट्रोल वेरिएंट में इसे 70,000 - 85,000 रुपये अधिक महंगी है। माइलेज की बात करें तो 30.48km/kg की ये कार माइलेज देती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.