Move to Jagran APP

Honda Civic की खरीद पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितनी कम हुई कीमत

Honda Civic की खरीद पर कंपनी इस समय खास डिस्काउंट की पेशकश कर रही है जिसके बाद कार की कीमत काफी कम हो गई है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 10 Oct 2019 06:51 PM (IST)Updated: Thu, 10 Oct 2019 06:51 PM (IST)
Honda Civic की खरीद पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितनी कम हुई कीमत
Honda Civic की खरीद पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितनी कम हुई कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Honda इस फेस्टिव सीजन में अपनी घटती कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। अगर आप Honda Civic को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय काफी ज्यादा किफायती साबित हो सकता है। यहां हम जानेंगे कि इस कार की खरीद पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।

loksabha election banner

ऑफर

होंडा सिविक (Honda Civic)

ऑफर की बात करें तो Honda Civic की खरीद पर कुल 250,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

Honda Civic के डीजल वेरिएंट की खरीद पर कुल 250,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ में गारंटीड वेल्यू बायबैक का ऑफर भी मिल रहा है।

Honda Civic के पेट्रोल (VCVT) वेरिएंट की खरीद पर 200,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

नई Honda Civic के पेट्रोल (VX CVT, ZX CVT) वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

अतिरिक्त डिस्काउंट की बात की जाए तो 25,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की तो Honda Civic के पेट्रोल वेरिएंट में 1799cc का 4 सिलेंडर वाला SOHC i-VTEC इंजन दिया गया है जो कि 6500 Rpm पर 141 Ps की पावर और 4300 Rpm पर 174Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को CVT गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

इंजन और पावर की तो Honda Civic के पेट्रोल वेरिएंट में 1597cc का 4 सिलेंडर वाला DOHC i-VTEC इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 120 Ps की पावर और 2000 Rpm पर 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 फॉरवर्ड एंड 1 रिवर्स गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Honda Civic की लंबाई 4656 mm, चौड़ाई 1799 mm, ऊंचाई 1433 mm, व्हीलबेस 2700mm, कुल वजन 1353 किलो और 47 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Honda Civic के फ्रंट में डिस्क और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो Honda Civic के फ्रंट में Macpherson Strut, Coil Spring सस्पेंशन और रियर Multilink, Coil Spring में सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Honda Civic की शुरुआती कीमत 17,93,900 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: Honda Activa की खरीद पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा

यह भी पढ़ें:28.4 Kmpl का माइलेज देती है Maruti की यह कार, फेस्टिव सीजन पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.