Move to Jagran APP

5 लाख रुपये से भी सस्ती Hyundai Grand I10 पर मिल रहा है Rs 90000 तक का बंपर डिस्काउंट

Hyundai Grand i10 लो-बजट रेंज में एक लोकप्रिय कार है जिसपर Cash Discount और Exchange Bonus जैसे कई Discount Offers दिए जा रहे हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 25 Sep 2019 07:09 PM (IST)Updated: Thu, 26 Sep 2019 06:00 AM (IST)
5 लाख रुपये से भी सस्ती Hyundai Grand I10 पर मिल रहा है Rs 90000 तक का बंपर डिस्काउंट
5 लाख रुपये से भी सस्ती Hyundai Grand I10 पर मिल रहा है Rs 90000 तक का बंपर डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप लो-बजट सेगमेंट में एक किफायती कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है, क्योंकि आज हम आपको Hyundai की Grand i10 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन ऑफर्स में Cash Discount से लेकर Exchange Bonus तक शामिल है। इसके अलवा हम आपको Hyundai Grand i10 के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में भी बताएंगे। तो जानते हैं 5 लाख रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत में आने वाली Hyundai Grand i10 आपके लिए कितनी किफायती कार बन सकती है,

prime article banner

Hyundai Grand i10 पर क्या है ऑफर?

Hyundai Santro पर ग्राहकों को कुल Rs 90,000 तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इनमें Rs 60,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा अगर आप अपनी पुरानी बदल कर नई Hyundai Grand i10 खरीदते हैं, तो आपको Rs 30,000 तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

Hyundai Grand i10 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

  • परफॉर्मेंस- Hyundai Grand i10 का 1197 सीसी, 4-सिलिंडर 16 वाल्व का पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 83 PS की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 113.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। वहीं, 1197 सीसी, 4-सिलिंडर 16 वाल्व का पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 83 PS की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 113.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। वहीं, इसका 1186 सीसी, 3-सिलिंडर 12 वाल्व का डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 75 PS की मैक्सिमम पावर और 1750 से 2250 आरपीएम पर 190.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
  • ब्रेकिंग- Hyundai Grand i10 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
  • डायमेंशन- Hyundai Grand i10 की लंबाई 3765 मिलीमीटर, चौड़ाई 1660 मिलीमीटर और ऊंचाई 1520 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2425 मिलीमीटर है।
  • सस्पेंशन- Hyundai Grand i10 के फ्रंट में McPherson Strut सस्पेंशन और रियर में Coupled Torsion Beam Axle दिया गया है।

कीमत- Hyundai Grand i10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 497,944 रुपये है, जो 762,726 रुपये तक जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.