Move to Jagran APP

BS6 Honda Unicorn में नया इंजन, जानें कैसे हैं फीचर्स

BS6 Honda Unicorn देश में लॉन्च कर दी गई है यहां जानिए कि इस बाइक में नए इंजन के अलावा क्या कुछ नया दिया गया है। (फोटो साभार Honda Two wheelers)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 28 Feb 2020 03:04 PM (IST)Updated: Fri, 28 Feb 2020 03:04 PM (IST)
BS6 Honda Unicorn में नया इंजन, जानें कैसे हैं फीचर्स
BS6 Honda Unicorn में नया इंजन, जानें कैसे हैं फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Two wheelers ने हाल ही में अपनी नई बाइक Honda Unicorn BS6 को लॉन्च किया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Honda Unicorn BS6 में क्या कुछ खास दिया गया है और इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं।

loksabha election banner

इंजन और पावरइंजन और पावर की बात की जाए तो Honda Unicorn BS6 में 162.7 cc का 4 Stroke, SI, BS6 इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 12.73 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। PGM- FI फ्यूल सिस्टम वाली इस बाइक में सेल्फ और किक स्टार्ट का फीचर दिया गया है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो Honda Unicorn BS6 में 5 स्पीड गियरबॉक्स की बात की जाए और मल्टीप्लेट वेट क्लच दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम और टायर्सब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Honda Unicorn BS6 के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं टायर साइज की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में 80/100-18 M/C 47P, ट्यूबलेस टायर दिया गया है और रियर में 100/90-18 M/C 56P, ट्यूबलेस टायर दिया गया है।

डाइमेंशन और सस्पेंशनडाइमेंशन और सस्पेंशन की बात की जाए तो Honda Unicorn BS6 की लंबाई 2081 mm, चौड़ाई 756 mm, ऊंचाई 1103 mm, व्हीलबेस 1335 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 187 mm, कर्ब वेट 140 किलो, सीट की लंबाई 715 mm, सीट की ऊंचाई 798 mm और फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस बाइक में 13 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक को डायमंड टाइप फ्रैम पर तैयार किया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में हाइड्रॉलिक टाइप (मोनोशॉक) सस्पेंशन दिया गया है।

कलर ऑप्शन और कीमतकलर ऑप्शन की बात की जाए तो इंपीरियल रेड मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे 3 कलर्स में उपलब्ध है। कीमत की बात की जाए तो Honda Unicorn BS6 की शुरुआती कीमत ₹ 93,593 (दिल्ली एक्स शोरूम) है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.