नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BS-VI उत्सर्जन मानदंड का दूसरा चरण 1 अप्रैल से शुरू होने वाला है। इसको लेकर देश की सभी बड़ी कंपनियां तेजी से काम कर रही है। इसमें टाटा मोटर्स ,मारुति और महिंद्रा जैसी कंपनियां अपने -अपने स्तर पर काम शुरु कर चुकी है। आपको बता दें, भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग वर्तमान में अपने उत्पादों को रीयल-टाइम ड्राइविंग स्थितियों में यूरो-VI उत्सर्जन मानदंडों के बराबर भारत स्टेज VI के दूसरे चरण को पूरा करने के लिए काम कर रही है।

BS-VI emission norms

वहीं फॉर व्हीलर और कॉमर्शियल वाहनों को उत्सर्जन मानकों के अगले स्तर को पूरा करने के लिए अधिक हाई उपकरणों की आवश्यकता होती है। BS-VI उत्सर्जन मानदंड का दूसरा चरण 1 अप्रैल से शुरू होने वाला है। इससे कार की कीमत बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि ऑटोमोबाइल कंपनियां पावरट्रेन में अतिरिक्त उपकरण जोड़ने के लिए निवेश कर रही हैं।

टाटा कंपनी

इसपर कंपनी का कहना है कि हमारा पोर्टफोलियो पहले ही फरवरी 2023 में BS-VI चरण 2 उत्सर्जन मानदंडों में परिवर्तन कर चुकी है, इसके साथ ही हमने बेहतर प्रदर्शन के साथ उत्पादों को बढ़ाया है, नई प्रौद्योगिकी सुविधाओं को जोड़ा है और हमारे वाहनों की वारंटी भी बढ़ाई है। अब रही बात कीमत में बढ़ोतरी की तो,इस नियम में परिवर्तन के साथ लागत में बढ़ोतरी भी हो रही है। कंपनी ने कहा कि कुछ कारों की कीमत में बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके बारे में अभी समयसीमा की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।

महिंद्रा कंपनी

वहीं इसको लेकर महिंद्रा भी पूरी तरह से तैयार है। सभी कंपनी मॉडल सरकार द्वारा निर्धारित समयसीमा के अनुसार बीएस-VI चरण 2 मानदंडों का पालन करेगी। इसके साथ ही मारुति सुजुकी इंडिया भी समय रहते ही बीएस-VI चरण -2 को पूरा करेगी। मारुति सुजुकी के बेड़े में वर्तमान में देश के सभी कार निर्माताओं के मुकाबले प्रति कार सबसे कम CO2 उत्सर्जन है जो कम होता रहेगा।

on-board self-diagnostic device

1 अप्रैल से, सभी वाहनों को रीयल -टाइम ड्राइविंग उत्सर्जन स्तरों की निगरानी रखने के लिए  on-board self-diagnostic device को लगाया जाएगा। इसके कारण प्रदूषण काफी कम होगा और इसपर निगरानी भी रखी जाएगी। यहां तक की कार में इस्तेमाल कि जाने वाली क्रैंकशाफ्ट, थ्रॉटल, इंजन के तापमान और पार्टिकुलेट मैटर, नाइट्रोजन ऑक्साइड, CO2, सल्फर आदि की निगरानी के लिए अपग्रेड किया गया है। 2016 में, सरकार ने ऑटोमोबाइल उद्योग को अप्रैल 2020 तक BS-VI मानदंडों में अपग्रेड करने के लिए कहा।

Edited By: Ayushi Chaturvedi