Move to Jagran APP

Bridgestone ने Microsoft के साथ मिलाया हाथ, उतारेगी एडवांस्ड सेफ्टी के लिए इंटेलीजेंट टायर मॉनिटरिंग सिस्टम

Bridgestone टायर को होने वाले नुकसान की समस्याओं का वास्तविक समय में पता लगाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर विश्व का पहला मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित करने में सहभागिता कर रही है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 30 Jun 2020 05:42 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jun 2020 05:42 PM (IST)
Bridgestone ने Microsoft के साथ मिलाया हाथ, उतारेगी एडवांस्ड सेफ्टी के लिए इंटेलीजेंट टायर मॉनिटरिंग सिस्टम
Bridgestone ने Microsoft के साथ मिलाया हाथ, उतारेगी एडवांस्ड सेफ्टी के लिए इंटेलीजेंट टायर मॉनिटरिंग सिस्टम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी टायर और रबर निर्माता कंपनी Bridgestone टायर को होने वाले नुकसान की समस्याओं का वास्तविक समय में पता लगाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर विश्व का पहला मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित करने में सहभागिता कर रही है। ये बेहद गंभीर समस्याएं होती हैं, जिनके चलते सभी कार दुर्घटनाओं में करीब 30% योगदान टेक्नोलॉजी विफलता 1 के कारण होने वाली दुर्घटनाओं का रहता है।

loksabha election banner

टायर की समस्याओं के मुख्यतः चार रूप होते हैं: सही प्रेशर न होना, घिस जाना, असमान आकार और अंत मेंसड़क के अवरोधों, गड्ढों या वस्तुओं से होने वाला नुकसान। सौभाग्य से इनमें से अधिकांश समस्याओं का पहले ही भरोसेमंद हल निकाला जा चुका है। दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में 2012 के बाद बनी सभी कारों में टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, जो मोटर चालकों को टायर में कम प्रेशर से होने वाली समस्याओं से निजात दिलाता है। नियमित सर्विसिंग और समय पर टायर बदलना उसके घिसाव और आकार बिगड़ने से बचाएगा।

मॉनिटरिंग सिस्टम MCVP हर डिजिटल सिनैरियो में एक सुसंगत, सुदृढ़ व अनुकूल, क्लाउड-कनेक्टेड, हॉरीजोंटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है, जिसके शीर्ष पर ग्राहक का सामना करने वाले समाधान निर्मित किए जा सकते हैं। ऐसे समाधानों में इन-व्हीकल इन्फोटेनमेंट, एडवांस्ड नेविगेशन, ऑटोनॉमस ड्राइविंग, टेलीमैटिक्स और प्रेडिक्शन सेवाएं शामिल हैं, साथ ही साथ इस पर ओवर-द-एयर अपडेट (ओटीए)भी प्रदान किए जा सकते हैं। इसमें माइक्रोसॉफ्ट एज्योर के साथ आने वाली एंटरप्राइज स्तर की वैश्विक उपलब्धता और व्यापकता शामिल है।

MCVP ब्रिजस्टोन को एक ऐसा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेगा जो इसके कनेक्टेड मोबिलिटी सॉल्यूशंस की डिलिवरी में तेजी लाएगा तथा माइक्रोसॉफ्ट एज्योर क्लाउड, एआई और आईओटी की अनगिनत क्षमताओं के लिए एक्सेस उपलब्ध कराएगा।

इसके बदले में, ब्रिजस्टोन के साथ काम करने से माइक्रोसॉफ्ट को अपने भागीदारों का सहयोग करने वाला अपना इकोसिस्टम मजबूत करने में मदद मिलती है और एमसीवीपी के ग्राहकों को इन भागीदारों के समाधानों को अपनी खुद की पेशकशों के साथ एकीकृत करने की सामर्थ्य उत्पन्न होती है।

ब्रिजस्टोन ईएमआईए के सीईओ और प्रेसीडेंट लॉरेंट डार्टौक्स ने कहा, "हम ब्रिजस्टोन में आज जो भी करते हैं, डिजिटल उसका एक बहुत बड़ा हिस्सा है; यह जरूरी और लाजिम है कि हम इंडस्ट्री के उन अग्रणी साझेदारों के साथ काम करें जो हमारी आज की और भविष्य की जरूरतों को पूरा कर सकें। माइक्रोसॉफ्ट के साथ टीम बनाकर हमें अपने टायर डैमेज मॉनिटरिंग सिस्टम को लाखों ड्राइवरों तक पहुंचाने का मौका मिला है, जो उन्हें बेहतर सुरक्षा और मानसिक शांति प्रदान करेगा।"

माइक्रोसॉफ्ट में एज्योर मोबिलिटी और माइक्रोसॉफ्ट कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्म की महाप्रबंधक तारा प्रक्रिया ने कहा, "माइक्रोसॉफ्ट मोबिलिटी कंपनियों के साथ उनके स्मार्ट मोबिलिटी सेवा प्रदाताओं में रूपांतरित होने में सहायता करने के लिए भागीदारी करता है। माइक्रोसॉफ्ट कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्म के दम पर व्यवसायों को सुरक्षित और व्यक्तिगत रूप से कनेक्टेड मोबिलिटी अनुभवों की डिलिवरी में तेजी लाना हमारा मिशन है। एमसीवीपी का उपयोग करते हुए ब्रिजस्टोन ने टायर डैमेज मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया है जो सड़क सुरक्षा में उल्लेखनीय योगदान पेश करता है और यह साबित करता है कि इंडस्ट्री के लीडरों के बीच होने वाली सहभागिता किस तरह से कारोबार के नए अवसर खोल सकती है।" 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.