BMW R 18 Transcontinental को भारतीय बाजार में किया गया लॉन्च, कीमत 31.5 लाख रुपये

BMW ने अपनी क्रूजर बाइक R 18 Transcontinental को भारतीय बाजार में 31.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसको आरामदायक क्रूजिंग और टूरिंग अनुभव के लिए बनया गया है। बाइक में रेन रोल और रॉक कुल तीन राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं। (फाइल फोटो)।