Move to Jagran APP

BMW R 18 Transcontinental को भारतीय बाजार में किया गया लॉन्च, कीमत 31.5 लाख रुपये

BMW ने अपनी क्रूजर बाइक R 18 Transcontinental को भारतीय बाजार में 31.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसको आरामदायक क्रूजिंग और टूरिंग अनुभव के लिए बनया गया है। बाइक में रेन रोल और रॉक कुल तीन राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraPublished: Thu, 23 Mar 2023 02:57 PM (IST)Updated: Thu, 23 Mar 2023 02:57 PM (IST)
BMW R 18 Transcontinental को भारतीय बाजार में किया गया लॉन्च, कीमत 31.5 लाख रुपये
BMW R 18 Transcontinental launched in the Indian market

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जर्मन लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW ने अपनी क्रूजर बाइक R 18 Transcontinental को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 31.5 लाख रुपये रखी है। R 18 Transcontinental को भारतीय बाजार में लॉन्च करते हुए कंपनी ने कहा कि इस बाइक की पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में ऑर्डर किया जा सकता है। इसके लॉन्च के साथ ही कंपनी के पोर्टफोलियो में क्रूजर सेगमेंट की कुल तीन मोटरसाइकिल हो गई हैं। इसमें BMW R18, R18 Classic और R 18 Transcontinental शामिल हैं। आइए कंपनी के इस नए प्रोडक्ट के बारे में जान लेते हैं।

loksabha election banner

डिजाइन

इसको आरामदायक क्रूजिंग और टूरिंग अनुभव के लिए बनया गया है। बाइक की डिजाइन के संदर्भ में बात करें तो इसमें विंडशील्ड, विंड डिफ्लेक्टर, पिलियन सीट, बॉडी कलर में तैयार स्टोरेज केस और लाइट, अलॉय कास्ट व्हील्स के साथ एक बड़ा हैंडलबार माउंटेड फेयरिंग के साथ मिलता है। R 18 Transcontinental में चार एनालॉग सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट और 10.25 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले दिए गए है।

इंजन

R 18 Transcontinental में 1,802 सीसी वाला बॉक्सर इंजन दिया गया है। ये इंजन ऑयल और एयर कूल्ड विकल्प में उपलब्ध है। शक्ति की बात करें ये तो इंजन 4,750 आरपीएम पर 91 एचपी की शक्ति और 3,000 आरपीएम पर 158 एनएम का टार्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड कॉन्सटेंट-मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसे वैकल्पिक रूप में रिवर्स गियर के साथ भी रखा जा सकता है। R 18 Transcontinental में रेन, रोल और रॉक कुल तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

फीचर्स 

कंपनी ने R 18 Transcontinental को एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें हीटेड ग्रिप्स, हीटेड सीट्स, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन प्रोटेक्शन बार, एडेप्टिव हेडलाइट और एंटीथेफ़्ट अलार्म सिस्टम शामिल हैं।

कीमत और रंग विकल्प

कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 31.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। R 18 Transcontinental 5 कलर थीम में उपलब्ध है। इसके कुल वजन की बात करें तो ये टैंक फुल होने पर 427 किलो की हो जाती है। इसमें 24 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है जिसमें 4 लीटर पेट्रोल रिजर्व रहता है। कंपनी का दावा है कि बाइक की टॉप स्पीड 180 KMPH है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.