Move to Jagran APP

BMW R 18 Cruiser Launch: बीएमडब्लू आर 18 क्रूजर दमदार इंजन के साथ भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपये

कंपनी ने BMW R 18 के लिए बुकिंग्स भी शुरू कर दी है और इसे 1 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Sat, 19 Sep 2020 04:16 PM (IST)Updated: Sat, 19 Sep 2020 04:16 PM (IST)
BMW R 18 Cruiser Launch: बीएमडब्लू आर 18 क्रूजर दमदार इंजन के साथ भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपये
BMW R 18 Cruiser Launch: बीएमडब्लू आर 18 क्रूजर दमदार इंजन के साथ भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपये

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW Motorrad ने शनिवार को भारत में अपनी मच अवेटेड R 18 क्रूजर बाइक को लॉन्च कर दिया है। भारत में इस बाइक को 18.90 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत कीमत में लॉन्च किया है। मोटरसाइकिल को दो संस्करणों में पेश किया गया है जिनमें R 18 (स्टैंडर्ड) बेस मॉडल और वहीं दूसरा R 18 (फर्स्ट एडीशन) है जिसकी शुरुआती कीमत 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

loksabha election banner

BMW R 18 हाल ही में लॉन्च हुई Harley-Davidson Fat Boy और Triumph Rocket 3 GT क्रूजर बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है। कंपनी ने BMW R 18 के लिए बुकिंग्स भी शुरू कर दी है और इसे 1 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो BMW Motorradडीलर नेटवर्क के माध्यम से पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में ऑर्डर किया जा सकता है।

इंजन और पावर: बीएमडब्ल्यू आर 18 क्रूजर बाइक में 1,802 सीसी का एयर / ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो बाइक का मुख्य आकर्षण है। बीएमडब्ल्यू के अनुसार, यह उनके द्वारा निर्मित सबसे बड़ा 'बॉक्सर' इंजन है। यह 1930 के दशक के पुराने बीएमडब्ल्यू क्रूज़र्स के इंजन जैसा ही है जिसमें ड्राइव शाफ्ट का इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन 4,750 आरपीएम पर 91 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 157 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

R 18 (फर्स्ट एडीशन) के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बेहतरीन पेंट और क्रोम वर्क देखने को मिलेगा जो इस बाइक को बेहतरीन लुक देता है। इसके साथ ही इस बाइक की स्पेशल हाईलाइट में ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक पेंटवर्क, सीट बैज, हेडलाइट प्रो, अडाप्टिव हेडलाइट और डे टाइम राइडिंग लाइट शामिल हैं।

इस बाइक में 3 स्टैंडर्ड राइडिंग मोड दिए गए हैं जिनमें रेन, रोल और रॉक शामिल हैं। अगर बात करें इस बाइक के स्टैंडर्ड फीचर्स की तो इसमें आपको ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनैमिक इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल स्टार्ट कंट्रोल के साथ की-लेस राइड सिस्टम दिया गया है जो इस बाइक को बेहद हाईटेक बनाता है।

बीएमडब्ल्यू के अनुसार, R 18 क्रूजर में उनके द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा 'बॉक्सर' इंजन लगाया गया है। ये इंजन इस बाइक को जबरदस्त पावर देता है और ग्राहक को एक बेहतरीन राइड का एक्सपीरियंस मिलता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.