Move to Jagran APP

BMW 2 Gran Coupe का लॉन्च हुआ ‘ब्लैक शैडो’ एडिशन, कंपनी ने उतारी महज 24 यूनिट जानें क्या है कीमत

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो बता दें ब्लैक एडिशन की सिर्फ 24 यूनिट ही पेश की गई हैं। जो 7 दिसंबर 2020 से उपलब्ध होगी। बीएमडब्ल्यू 220 स्पोर्ट ब्लैक शैडो एडिशन को 42.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है

By BhavanaEdited By: Published: Thu, 03 Dec 2020 02:35 PM (IST)Updated: Thu, 03 Dec 2020 03:32 PM (IST)
BMW 2 Gran Coupe का लॉन्च हुआ ‘ब्लैक शैडो’ एडिशन, कंपनी ने उतारी महज 24 यूनिट जानें क्या है कीमत
BMW 2 Gran Coupe ‘ब्लैक शैडो एडिशन की तस्वीर (फोटो साभार: बीएमडब्ल्यू)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW 2 Gran Coupe 'Black Shadow' Edition: जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप का ‘ब्लैक शैडो’ एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह ब्लैक शैडो एडिशन एम स्पोर्ट डिजाइन स्कीम में उपलब्ध है और इसकी कीमत 42.30 लाख रुपये तय की गई है। बता दें, बीएमडब्लू के चेन्नई प्लांट में यह कार 7 दिसंबर 2020 से उपलब्ध होगी। वहीं कंपनी ने इस कार की सिर्फ 24 यूनिट को ही बाजार में उतारा है।  

loksabha election banner

दो रंगों के साथ डिजाइन में क्या है अलग: इस कार को दो रंगों अल्पाइन व्हाइट और ब्लैक सैफायर में उतारा गया है। जिसमें हाई-ग्लोस शैडो लाइन पैकेज के साथ 2.5 लाख रुपये की राशि के BMW ‘M’ परफॉर्मेंस पार्ट ​मिलते हैं। वहीं एक्सटीरियर की बात करें तो इस मॉडल में ब्लैक एक्सटीरियर मिरर कैप्स के साथ हाई-ग्लॉस ब्लैक मैश-स्टाइल M फ्रंट ग्रिल दी गई है।

इसके अलावा आपको ब्लैक क्रोम टेलपाइप फिनिशर्स के साथ हाई-ग्लोस ब्लैक में बीएमडब्ल्यू, एम 'परफॉर्मेंस रियर स्पॉइलर मिलता है और ये निश्चित रूप से कार को स्पोर्टी अपील देते हैं। वहीं इसके ब्लैक एडिशन में जेट ब्लैक मैट रंग में 18-इंच एम परफॉर्मेंस वाई-स्पोक स्टाइलिंग 554 M व्हील और बीएमडब्ल्यू फ्लोटिंग हब कैप फीचर के साथ बीएमडब्ल्यू लोगो दिया गया है। 

बाहरी डिजाइन की तरह ही इसके इंटीरियर में भी काफी बदलाव किए गए हैं, जिनमें नए डिजाइन की इलेक्ट्रिकली मैमोरी फंक्शन के साथ स्पोर्ट सीट और 430 लीटर लग्गेज के साथ 40/20/40 सिप्लट रियर सीट बैकरेस्ट को मोड़कर आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 3 डी नेविगेशन, 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25 इंच के कंट्रोल डिस्प्ले दी गई है।  

फीचर्स में क्या होगा खास: कैबिन की हाइलाइट्स में स्मार्टफ़ोन के लिए वायरलेस चार्जिंग, रियर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग सेंसर, वायरलेस एप्पल कारप्ले शामिल हैं। बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप पर सुरक्षा बिट्स में छह एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), एआरबी तकनीक (एक्ट्यूएटर कंसीलर व्हील स्लिप लिमिटेशन सिस्टम) और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) शामिल हैं।

7.5 सेकंड में 0 -100kmph की रफ्तार: बतौर इंजन बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रैन कूप ब्लैक एडिशन में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 400 एनएम के टार्क के साथ 190 hp की पावर पैदा करता है। वहीं यह कार 7.5 सेकंड में 0 -100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है, और इसमें ट्रांसमिशन के लिए आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट एएमटी इकाई दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.