Move to Jagran APP

Bike Launched In Sep 2022: पिछले महीने लॉन्च हुईं ये धांसू बाइक्स, आपके बजट में बैठेगी फिट

अगर आप इस फेस्टिव सीजन नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है क्योंकि पिछले महीने कई शानदार मोटरसाइकिलें लॉन्च हुई हैं जिसमें एक इलेक्ट्रिक बाइक का नाम भी शामिल है।

By Atul YadavEdited By: Published: Sat, 01 Oct 2022 01:40 PM (IST)Updated: Sat, 01 Oct 2022 01:40 PM (IST)
Bike Launched In Sep 2022: पिछले महीने लॉन्च हुईं ये धांसू बाइक्स, आपके बजट में बैठेगी फिट
सितंबर 2022 में लॉन्च हुईं ये बाइक्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फेस्टिव सीजन को देखते हुए वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां सितंबर में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिलें लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो नीचे दिए गए इस सूची में से एक विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।

loksabha election banner

TVS Apache Bikes

स्कूटर और मॉटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी TVS मोटर ने अपनी सबसे चहेती अपाचे बाइक (Apache Bike) के दो नए मॉडल्स को सितंबर के महीने में लॉन्च कर दिया है। इनमें Apache RTR 160 और Apache RTR 180 मॉडल्स शामिल हैं। ये बाइक्स 2V रेंज में लाई गई हैं और पुराने मॉडल्स के मुकाबले बेहतर परफ़ॉर्मेंस देने में सक्षम होगी।

कीमत पर नजर डालें तो अपाचे 160 2V ड्रम वेरिएंट की कीमत 1.18 लाख रुपये है। वहीं, डिस्क की कीमत 1.22 लाख रुपये है और सबसे महंगा वेरिएंट ब्लूटूथ सिस्टम वाला 1.31 लाख रुपये है। जबकि इसका अपाचे 180 2V मॉडल 1.31 लाख रुपये में आता है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम पर हैं।

HOP OXO Electric Bike

भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण करने वाली कंपनी HOP इलेक्ट्रिक ने आज HOP OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल कई आधुनिक फीचर्स से लैस है, जिसमें स्पीड कंट्रोल, जियो फेंसिंग आदि सुविधा शामिल है। इसकी शुरूआती कीमत 1,24,999 हजार रुपये है।

KTM RC 200, RC 390 GP Edition

स्पोर्टी बाइक्स के लिए जानी जाने वाली कंपनी केटीएम (KTM) ने त्योहारी सीजन में अपनी दो रेसर बाइक को लॉन्च कर दिया है। ये आरसी 200 और आरसी 390 जीपी एडिशन रेसर बाइक हैं, जिसे मोटोजीपी (MotoGP) रेसर बाइक के आधार पर बनाया गया है। एक तरफ जहां RC 200 GP की कीमत 2.15 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, RC 390 GP बाइक को 3.16 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।

2023 Kawasaki Z900

2023 Kawasaki Z900: रेसर और स्पोर्टी बाइक बनाने वाली कंपनी कावासाकी ने अपनी Z900 बाइक के लेटेस्ट 2023 अवतार को भारत में पिछले महीने लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 8.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो कि इसके मौजूदा मॉडल से 51,000 रुपये ज्यादा है। हालांकि, कीमत में बढ़ोतरी करने के साथ ही इसके फीचर्स को भी अपडेट किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.