Move to Jagran APP

‘लॉलीपॉप लागेलू’ से धूम मचाने वाले Pawan Singh का साइकिल से कार तक का सफर

भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के गैरेज में कई स्टाइलिश और पावरफुल कारें मौजूद हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 12 Jul 2019 02:55 PM (IST)Updated: Sat, 13 Jul 2019 12:31 PM (IST)
‘लॉलीपॉप लागेलू’ से धूम मचाने वाले Pawan Singh का साइकिल से कार तक का सफर
‘लॉलीपॉप लागेलू’ से धूम मचाने वाले Pawan Singh का साइकिल से कार तक का सफर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पवन सिंह (Pawan Singh) के बारे में शायद ही आपको बताने की जरुरत है। हालांकि, जो लोग पवन सिंह को नाम से नहीं जानते हैं, उन लोगों ने भी कभी न कभी उनके एक गाने को जरूर सुना होगा। पवन सिंह का एक गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ न सिर्फ भारत में बल्कि, देश के बाहर रह रहे भारतीयों के बीच भी काफी लोकप्रिय हुआ। इसके अलावा उनके ‘सानिया मिर्जा कट नथुनिया’ गाने की पहुंच तो खुद सानिया मिर्जा तक चली गई। एक समय ऐसा भी था जब पवन सिंह शादी या माता के जगराता में गाना गाते थे, लेकिन उनकी मेहनत ने उन्हें स्टार बना दिया। आज हम आपको भोजपुरी स्टार पवन सिंह ( Pawan Singh ) के कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर,

loksabha election banner

Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Mercedes-Benz GLE 250 D

Mercedes-Benz GLE सीरीज तीन वेरिएटंस में मौजूद है। इनमें 250 D, 350 D और 400 4MATIC शामिल हैं। Mercedes-Benz GLE 250 D की मौजूदा समय में 67,14,810 रुपये दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट 400 4MATIC की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78.17 लाख रुपये तक जाती है। पवन सिंह के पास Mercedes-Benz GLE 250 D कार है, जिसमें डीजल इंजन दिया गया है।

इसमें पावर के लिए इसमें 2143 सीसी, 4-सिलेंडर, डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 201 bhp की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसका इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार कार ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। यह कार मजह 8.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसकी टॉप-स्पीड 212 किमी प्रति घंटा है। यह 17.9 किमोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।  

Mahindra Scorpio

Mahindra Scorpio की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 11.52 लाख रुपये है, जो 19.08 लाख रुपये तक जाती है। यह कार डीजल इंजन में ही तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें Diesel Engine- 75 BHP, Diesel Engine- 120 BHP और Diesel Engine- 140 BHP शामिल है।

Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

खबरों के मुताबिक पवन सिंह के पास Diesel Engine- 75 BHP वेरिएंट वाली कार है, जो 15.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 4-सिलिंडर वाला 2.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

Toyota Fortuner

इसकी शुरुआती कीमत 27.82 लाख रुपये है, जो 33.58 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 2982 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 169 bhp की मैक्सिमम पावर और 360 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।

यह SUV 13 किमोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीट 176 किलोमीटर प्रति घंटे है।यह SUV महज 9.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.