Move to Jagran APP

2 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिल रही हैं 7 शानदार क्रूज बाइक्स

पिछले कुछ सालों में भारत में क्रूज बाइक की डिमांड बढ़ने लगी है खासतौर पर छोटे इंजन और कम कीमत वाली क्रूज बाइक्स ग्राहकों को पसंद आ रही हैं

By Bani KalraEdited By: Published: Thu, 08 Jun 2017 01:47 PM (IST)Updated: Thu, 08 Jun 2017 08:37 PM (IST)
2 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिल रही हैं 7 शानदार क्रूज बाइक्स
2 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिल रही हैं 7 शानदार क्रूज बाइक्स

नई दिल्ली (बनी कालरा) पिछले कुछ सालों में भारत में क्रूज बाइक की डिमांड बढ़ने लगी है खासतौर पर छोटे इंजन और कम कीमत वाली क्रूज बाइक्स ग्राहकों को पसंद आ रही हैं एक जमाना था जब क्रूज बाइक्स का नाम दिमाग में आते ही महंगी और भारी भरकम बाइक्स की तस्वीर सामने आती है। लेकिन हम आपको बता रहे हैं भारत में मौजूदा वो खास क्रूज बाइक्स जो न केवल कम बजट में आती हैं आराम दायक राइड के लिए भी बेस्ट हैं।

loksabha election banner

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 150
क्रूज़ बाइक्स सेगमेंट में आजकल सबसे ज्यादा चर्चा में है बजाज की एवेंजर बाइक जोकि दो इंजन विकल्प के साथ दो वेरिनेट्स में है, जिसमें स्ट्रीट 150/220 और क्रूज 220 मॉडल आपको मिलेंगे। स्ट्रीट 150 एक सस्ती क्रूज़ बाइक है और इस समय इसकी डिमांड भी काफी है। बजाज ने एवेंजर को काफी बदल दिया है, इसलिए पहले के मुकाबले एवेंजर काफी बेहतर नज़र आती है। एवेंजर स्ट्रीट 150 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 79,987 रुपये रखी गयी है। इसका शानदार डिजाइन, बढ़िया परफॉरमेंस और किफायती होने के साथ-साथ इसकी राइडिंग काफी आरामदायक है। वही लॉन्ग राइड के लिए यह निराश नहीं करती जबकि सिटी में इसकी परफॉरमेंस ठीक है ।

  • इंजन: 150cc (बीएस-4)
  • पॉवर: 14.45 PS
  • टार्क: 12.5 NM
  • गियर; 5 स्पीड मैन्युअल
  • टॉप स्पीड: 105 kmph
  • माइलेज: 48-50 kmpl (ओवरआल)
  • कर्ब वजन: 148kg
  • व्हीलबेस: 1480mm
  • फ्यूल टैंक: 14 लीटर

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220
वही बात एवेंजर स्ट्रीट 220 की करें तो यह ऐसे लोगों के लिए है जो डेली क्रूज़ बाइक की सवारी करना पसंद करते है और साथ ही ज्यादा पॉवर भी चाहते हैं। एवेंजर स्ट्रीट 220 के इंजन को छोड़ दें तो बाकी इस बाइक वही सब खूबियां है जो स्ट्रीट 150 में दी गयीं है। लेकिन इसके कर्ब वेट और व्हीलबेस को बढ़ाया गया है। पॉवरफुल राइड के लिए आप इस बाइक को चुन सकते है।। एवेंजर स्ट्रीट 220 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 88,332 रुपये रखी गयी है।

  • इंजन: 220 cc (बीएस-4)
  • पॉवर: 19.3 PS
  • टार्क: 17.5 NM
  • गियर; 5 स्पीड मैन्युअल
  • टॉप स्पीड: 120 kmph
  • माइलेज: 40 kmpl (ओवरआल)
  • कर्ब वजन: 150kg
  • व्हीलबेस: 1490mm
  • फ्यूल टैंक: 14 लीटर

बजाज एवेंजर क्रूज 220
एवेंजर सीरिज में ही बजाज ने 220cc इंजन में क्रूज़ के नाम से इस बाइक को पेश किया है इस बाइक में भी वही इंजन है जो स्ट्रीट 220 में लगा है। शानदार लम्बी राइड के लिए यह एक लाजवाब बाइक है क्रूज़ 220 का लुक्स रॉयल फील देता है। इसके अलावा यह बाइक डेजर्ट गोल्ड एडिशन में भी आती है। एवेंजर स्ट्रीट 220 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 88,332 रुपये रखी गयी है।

  • इंजन: 220 cc (बीएस-4)
  • पॉवर: 19.3 PS
  • टार्क: 17.5 NM
  • गियर; 5 स्पीड मैन्युअल
  • टॉप स्पीड: 120 kmph
  • माइलेज: 38-40 kmpl (ओवरआल)
  • कर्ब वजन: 155kg
  • व्हीलबेस: 1490mm
  • फ्यूल टैंक: 14 लीटर

रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350(बीएस-4)
रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड 350 अपनी शानदार राइड के लिए जानी-जाती है जबरदस्त लुक्स और कम्फर्ट आपको लुभाने के लिए काफी है। वही इसका इंजन दमदार है। आप इस बाइक को सिटी और हाइवे पर आराम से चला सकते है। इसकी आवाज इसकी पहचान भी है घंटो राइड करने के बाद भी थकान बहुत कम होती है। 

  • इंजन: 346 cc
  • पॉवर: 19.8 PS
  • टार्क: 28 NM
  • गियर; 5 स्पीड मैन्युअल
  • टॉप स्पीड: 130 kmph
  • माइलेज: 35-40 kmpl (ओवरआल)
  • कर्ब वजन: 192kg
  • व्हीलबेस: 1490mm
  • फ्यूल टैंक: 20लीटर

रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500(बीएस-4)
अगर ज्यादा पॉवर की चाहत रखते है तो थंडरबर्ड 500 आपको निराश होने का मौका नहीं देगी। इसका पॉवरफुल 500cc का इंजन थकने का नाम नहीं लेता, और अगर खुली सड़क मिल जाए तो फिर यह बाइक हवा से बातें करती है। हालाकिं बाइक की कीमत थोड़ी सी ज्यादा है पर एक आरामदायक बाइक के लिए इतने पैसे देने में हर्ज नहीं होगा।

  • इंजन: 499 cc
  • पॉवर: 27.2 PS
  • टार्क: 41.3 NM
  • गियर; 5 स्पीड मैन्युअल
  • टॉप स्पीड: 130 kmph
  • माइलेज: 35 kmpl (ओवरआल)
  • कर्ब वजन: 155kg
  • व्हीलबेस: 1490mm
  • फ्यूल टैंक: 14 लीटर

DSK अकिला 250
अकिला 250 एक प्रीमियम क्रूज़ बाइक है और अपने शानदार लुक्स की वजह से लोगों की लुभाने का दम भी रखती है। बाइक की कीमत थोड़ी सी ज्यादा लगती है बावजूद इसके लम्बे सफ़र के लिए यह बेहतर बाइक साबित होती है। इसका पॉवरफुल 250cc इंजन और 26bhp आपको निराश होने का मौका नहीं देता।

  • इंजन: 249 cc (बीएस-4)
  • पॉवर: 26.21bhp
  • टार्क: 21.37 NM
  • गियर; 5 स्पीड मैन्युअल
  • टॉप स्पीड: 122 kmph
  • माइलेज: 30-32 kmpl (ओवरआल)
  • कर्ब वजन: 179kg
  • व्हीलबेस: 1515mm

Renegade Commando और Sports S
अमेरिका की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी UM ने भारत में अपनी दो बाइक्स The Renegade Commando और Renegade Sports S को पेश किया है दोनों ही बाइक्स क्रूज सेगमेंट में आती हैं। और इनका डिजाइन इन्हें अपने सेगमेंट में खास भी बनता है। The Renegade Commando की कीमत अब 1.64 रुपये है। जबकि Renegade Sports S की कीमत 1.57 लाख रुपये हो गई हैं ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स शो रूम दिल्ली में हैं। दोनों ही बाइक्स 280cc के साथ आती हैं। अच्छी माइलेज के लिए ये बाइक्स बेहतर है वही इनमें वाइड हैंडलबार और हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग सस्पेंशन शामिल किये गए हैं। इसके अलावा बात की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.76 लाख रुपये और 1.82 लाख रुपये रखी गयी है। कंपनी की तरफ से आकर्षक फाइनेंस स्कीम दी जा रही हैं। ये दोनों ही बाइक्स लोकल और हाइवे पर बेहतर परफॉर्म करने का दम रखती हैं खासकर इनका स्टाइल ग्राहकों को असंद आ रहा है। वही हर तरह की सड़कों पर इन्हें चलाया जा सकता है।

Renegade Commando

  • इंजन: 279.5 cc
  • व्हील बेस: 1545mm
  • ग्राउंड क्लेरेंस: 200mm
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी: 18 लीटर
  • कीमत: 1.82 लाख रुपये

Renegade Sports S

  • इंजन: 279.5 cc
  • व्हील बेस: 1545mm
  • ग्राउंड क्लेरेंस: 200mm
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी: 18 लीटर
  • कीमत: 1.76 लाख रुपये

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.