Move to Jagran APP

7 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च हुईं ये 5 दमदार बाइक्स, जानें कीमत

Benelli Triumph और Yamaha की ये बाइक्स भारतीय बाजार में 7 दिनों के भीतर लॉन्च हुई हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 21 Feb 2019 09:23 PM (IST)Updated: Mon, 25 Feb 2019 08:38 AM (IST)
7 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च हुईं ये 5 दमदार बाइक्स, जानें कीमत
7 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च हुईं ये 5 दमदार बाइक्स, जानें कीमत

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Benelli, Triumph और Yamaha ने अपनी नई बाइक्स को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इन बाइक्स में कंपनी की तरफ से कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। हम आपको इन बाइक्स के नाम और फीचर्स के साथ कीमत के बारे में भी बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर 7 दिनों के भीतर लॉन्च हुई इन पांच बाइक्स पर,

loksabha election banner

Benelli (TRK 502 और 502X)

  • परफॉर्मेंस- Benelli TRK 502 और 502X में पावर के लिए 499.6सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड,पैरेलल-ट्विन मोटर दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 47.6PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 45Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।
  • कीमत- Benelli TRK 502की एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, ऑफ-रोड 502X वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.4 लाख रुपये है। कंपनी अपनी इन बाइक्स को CKD रूट के जरिए भारत में बेचेगी।
  • मुकाबला- Benelli TRK 502 और 502X का भारतीय बाजार में Kawasaki Versys 650, Suzuki V-Strom 650XT और SWM SuperDual T से सीधा मुकाबला है।

2019 Triumph Street Twin और Street Scrambler

  • परफॉर्मेंस- 2019 Triumph Street Twin में 900सीसी, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इससे पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें 18 फीसद ज्यादा पावर मिलेगा। इसका इंजन 64bhp का पावर और 80Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 2019 Triumph Street Scrambler में भी अपग्रेडेड 900सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले 18 फीसद ज्यादा पावर जेनरेट करता है। इसका इंजन 64bhp की पावर जेनरेट करता है।
  • कीमत- 2019 Triumph Street Twin की एक्स-शोरूम कीमत 7.45 लाख रुपये है। वहीं, 2019 Triumph Street Scrambler की एक्स-शोरूम कीमत 8.55 लाख रुपये है।
  • मुकाबला- भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Ducati Scrambler Iconसे है।

2019 Yamaha MT-09

  • परफॉर्मेंस- 2019 Yamaha MT-09 अब 847सीसी, इन-लाइन थ्री-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है। इसका इंजन 10,000 आरपीएम पर 113bhp का मैक्सिमम पावर और 8500 आरपीएम पर 87.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और फास्टर अप शिफ्ट्स के लिए क्विक शिफ्ट सिस्टम (QSS) से लैस है।
  • कीमत- 2019 Yamaha MT-09 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10.55 लाख रुपये है। पुराने मॉडल से यह बाइक करीब 16,000 रुपये महंगी है।
  • मुकाबला- भारतीय बाजार में Yamaha MT-09 का मुकाबला Triumph Street Triple, Ducati Monster 821, Suzuki GSX-S750 और Kawasaki Z900 जैसी बाइक्स से है।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल    


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.