Move to Jagran APP

इन 2 Bike से हो सकता है Benelli Leoncino 500 का मुकाबला

यहां हम आपको उन बाइक के बारे में बता रहे हैं Benelli Leoncino 500 का मुकाबला हो सकता है। यहां हम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर इन बाइक में तुलना करेंगे।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 05 Aug 2019 07:01 PM (IST)Updated: Mon, 05 Aug 2019 07:01 PM (IST)
इन 2 Bike से हो सकता है Benelli Leoncino 500 का मुकाबला
इन 2 Bike से हो सकता है Benelli Leoncino 500 का मुकाबला

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इटली की जानी-मानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने Benelli Leoncino 500 लॉन्च कर दी है। यहां हम आपको उन बाइक के बारे में बता रहे हैं, Benelli Leoncino 500 का मुकाबला हो सकता है। यहां हम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर इन बाइक में तुलना करेंगे।

loksabha election banner

Benelli Leoncino 500

इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 499.6 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टिड ट्विन सिलेंडर मोटर दी गई है जो कि 47.6 एचपी की पावर और 45 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

ब्रेंकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइक में फ्रंट में 320 एमएम ट्विन-डिस्क और रियर में 260 एमएम डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। 17 इंच व्हील वाली इस बाइक में एबीएस स्टेंडर्ड के तौर पर दिया गया है।

कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.79 लाख रुपये है।

डुकाटी स्क्रैंबलर आइकन (Ducati Scrambler)

इंजन और पावर की बात की जाए तो Ducati Scrambler Icon में 803 सीसी का 2 सिलेंडर वाला इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया जो कि 73.9 बीएचपी की पावर और 66 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स वाली यह बाइक काफी शानदार है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो डुकाटी स्क्रैंबलर आइकन बाइक में फ्रंट में 330 एमएम डिस्क और रियर में 245 एमएम डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

कीमत की बात की जाए तो डुकाटी स्क्रैंबलर आइकन बाइक की एक्स शोरूम कीमत करीब 7.89 लाख रुपये है।

हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 (Harley Davidson Street 750)

इंजन और पावर की बात की जाए तो Harley Davidson Street 750 में 749 सीसी का 2 सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया जो 47 बीएचपी की पावर और 59 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स वाली यह बाइक काफी शानदार है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 में फ्रंट में 292 एमएम डिस्क और रियर में 260 एमएम डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

कीमत की बात की जाए तो हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 की एक्स शोरूम कीमत करीब 5.25 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में कार के साथ हमेशा रखें ये 5 चीजें, नहीं आएगी कभी परेशानी

ये भी पढ़ें: 90 के दशक की लोकप्रिय Yamaha Rx 100 आज भी है युवा दिलों की धड़कन, जानें क्यों हुई थी बंद

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.