Move to Jagran APP

देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल का आ गया है नया 'Kadak' मॉडल, 90kmpl का देती है माइलेज, बस इतनी है कीमत

Bajaj Ct100 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसमें 99.27cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता हैजो 7500rpm पर 8.1bhp की पावर और 5500pm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह मोटर 90kmph की स्पीड के साथ 90kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

By BhavanaEdited By: Published: Mon, 26 Oct 2020 01:41 PM (IST)Updated: Tue, 27 Oct 2020 08:54 AM (IST)
देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल का आ गया है नया 'Kadak' मॉडल, 90kmpl का देती है माइलेज, बस इतनी है कीमत
Bajaj CT100 के वर्तमान मॉडल की तस्वीर (फोटो साभार: बजाज)

नई दिल्ली ऑटो डेस्क। Bajaj CT100: बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय कम्यूटर बाइक CT100 का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल को कंपनी ने 'Kadak' के नाम से लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 46,432 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली तय की गई है। Bajaj CT100 कम्यूटर मोटरसाइकिल के नए 'कडक' मॉडल को  कई खास फीचर्स से लैस किया गया है। जो इसे सेगमेंट में एक आकर्षक बाइक बनाते हैं।

loksabha election banner

मिले नए फीचर्स: नए कड़क मॉडल में मिलने वाले अपडेट्स की बात करें तो इसमें अब आठ नए फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें बेहतर स्थिरता के लिए क्रॉस-ट्यूब हैंडलबार, राइडर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए रबर टैंक पैड, इंटीकेटर के लिए क्लीन लैंस, पीछे सवार राइडर के लिए ग्रेब रेल्स, एक्स्टेंड मिरर बूट आदि शामिल हैं।

इसके अलावा नई बाइक में ब्लू डेक्सल्स के साथ ग्लॉसी एबोनी ब्लैक, येलो डेक्सल्स के साथ मैट ऑलिव ग्रीन और ब्राइट रेड डेक्सल्स के साथ ग्लॉस फ्लेम रेड रंग को शामिल किया गया हैं। ये नए रंग और अपडेट किए गए बॉडी ग्राफिक्स इस कम्यूटर मोटरसाइकिल को अधिक स्टाइलिश लुक देते हैं। 

इंजन और पावर में नहीं हुआ बदलाव: जानकारी के लिए बता दें, बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें 99.27cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है,जो 7500rpm पर 8.1bhp की पावर और 5500pm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जानकारी के लिए बता दें, यह मोटर 90kmph की स्पीड के साथ 90kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

बजाज ऑटो लिमिटेड के मार्केटिंग हेड नारायण सुंदररमन ने सीटी100 की लांचिंग के मौके पर कहा कि, "ब्रांड सीटी ने हमेशा अपने मजबूत निर्माण, मजबूत इंजन और शानदार माइलेज के साथ लोगों को विश्वास जीता है। इन कारणों के दम पर यह कम्यूटर सेगमेंट में सबसे अच्छी मोटरसाइकिलों में से एक है। इस बाइक की लांचिंग के शुरुआती दौर से अब तक इसे 68 लाख लोग खरीद चुके हैं। वहीं नई CT100 में अपग्रेड किए गए फीचर्स इसे निश्चित रूप से ग्राहकों को आकर्षित करेंगे।" 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.