Move to Jagran APP

आयुष्मान खुराना होंगे Toyota की इस Compact SUV के ब्रांड एंबेसडर, देखें फीचर्स

Toyota ने अपनी Compact SUV Urban Cruiser के लिए आयुष्मान खुराना को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। (फोटो साभार Toyota Kirloskar Motor)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 17 Sep 2020 12:45 PM (IST)Updated: Thu, 17 Sep 2020 12:45 PM (IST)
आयुष्मान खुराना होंगे Toyota की इस Compact SUV के ब्रांड एंबेसडर, देखें फीचर्स
आयुष्मान खुराना होंगे Toyota की इस Compact SUV के ब्रांड एंबेसडर, देखें फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Kirloskar Motor ने बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को अपनी आगामी Urban Cruiser compact SUV के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है। Maruti Suzuki Vitara Brezza पर बेस्ड Toyota Urban Cruiser को भारत में 23 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। Urban Cruiser के जरिए Toyota Kirloskar Motor सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी।

loksabha election banner

कलर ऑप्शन: कलर ऑप्शन की बात की जाए तो Toyota Urban Cruiser भारतीय बाजार में Suave silver, groovy Orange, Iconic Grey, Spunky Blue, Sunny White और Rustic Brown जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। वहीं, ड्यूल टोन की बात की जाए तो यह कार Rustic Brown के साथ Sizzling Black Roof, groovy Orange के साथ Sunny White रूफ और Spunky Blue के साथ Sizzling Black रूफ में उपलब्ध होगी।

फीचर्स: फीचर्स की बात की जाए तो Toyota Urban Cruiser स्मार्ट एंट्री के साथ इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटो एसी, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, न्यू स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन ऑडियो के साथ एंड्रॉइड ऑटो/एपल कारप्ले और स्मार्टफोन बेस्ड नेविगेशन और इलेक्ट्रोक्रोमिक रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स हैं।

एक्सटीरियर फीचर्स: एक्सटीरियर की बात की जाए तो ड्यूल चैंबर, एलईडी प्रोजेक्टर, हैडलैंप, ड्यूल फंक्शन, एलईडी डीआरएल-कम-इंडीकेटर, एलईडी फॉग लैंप, प्रीमियम स्प्लिट एलईडी टेल लैंप और हाई माउंटेड एलईडी स्टॉप लैंप, 16 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, 2 स्लेट विज कट डायनामिक ग्रिल के साथ क्रॉम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंटीरियर की बात की जाए तो एल्युरिंग ड्यूल टोन डार्क ब्राउन प्रीमियम इंटीरियर्स, एर्गोनॉमिकली लैड आउट, स्पेशियस कैबन और कंफर्ट दिया गया है।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला के सीरीज इंजन दिया जाएगा जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में आएगा। वर्तमान में Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Tata Nexon, Ford EcoSport और Maruti Suzuki Vitara Brezza जैसे कॉम्पैक्ट एसयूवी उपलब्ध हैं। अब Kia Motors भी Sonet के जरिए एंट्री करने जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.