Move to Jagran APP

मानसून सेल और जीएसटी से पहले हैवी डिस्काउंट ने कार बिक्री को दिया बल

मई का महीना कार और बाइक्स की बिक्री के लिहाज से अच्छा रहा है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में 15 फीसद का उछाल आया है।

By Bani KalraEdited By: Published: Fri, 02 Jun 2017 12:38 PM (IST)Updated: Fri, 02 Jun 2017 01:06 PM (IST)
मानसून सेल और जीएसटी से पहले हैवी डिस्काउंट ने कार बिक्री को दिया बल
मानसून सेल और जीएसटी से पहले हैवी डिस्काउंट ने कार बिक्री को दिया बल

नई दिल्ली (जेएनएन)। मई का महीना कार और बाइक्स की बिक्री के लिहाज से अच्छा रहा है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में 15 फीसद का उछाल आया है। वहीं फोर्ड इंडिया ने मई महीने की बिक्री में 36 फीसद की बढ़त दर्ज की है। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा और होंडा की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। एक्सपर्ट मानते हैं कि मानसून सीजन के हैवी डिस्काउंट और जीएसटी लागू होने से पहले कार कंपनियों की ओर से ऑकर्षक ऑफर्स के बल पर कार बिक्री में अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई। घरेलू मार्केट के अलावा निर्यात के मोर्चे पर भी बिक्री के आंकड़े ऑटो कंपनियों के लिए संतोषजनक रहे।

loksabha election banner

ऑटो एक्सपर्ट रंजॉय मुख़र्जी के मुताबिक मई के महीने में ऑटो कंपनियों की बिक्री में उछाल की बड़ी वजह गाड़ियों पर दिए जाने वाले मानसून डिस्काउंट और आसान फाइनेंस हैं। साथ ही मई के महीने में बड़ी ऑटो कंपनियों की ओर से कारों के अच्छे मॉडल लॉन्च किये गए, जिससे भी कार की बिक्री को बल मिला। इसके अलावा कार बिक्री में आए उछाल का एक बड़ा कारण जीएसटी लागू होने से पहले कार कंपनियों की ओर से दिया जाने वाला हैवी डिस्काउंट है, दरअसल कंपनियों की मंशा जीएसटी लागू होने से पहले स्टॉक क्लियर करने की है। गौरतलब है कि जीएसटी के लागू होने के बाद लक्जरी कार सेग्मेंट की कारों के दाम बढ़ने की संभावना है। ऐसे में कंपनियां इससे पहले अच्छे डिस्काउंट देकर ग्राहकों को लुभा रही हैं।

मई महीने में कार कंपनियों की बिक्री कैसी रही, जानिए...

मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री में 15 फीसद का उछाल-

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की मई महीने की घरेलू बिक्री में 15 फीसद का उछाल दिखा। कंपनी ने मई 2017 में घरेलू बाजार में 130,248 यूनिट्स बेची हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 113,162 यूनिट्स बेची थीं। मारुति सुजुकी की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) की बात करें तो कंपनी ने डबल-डिजिट की ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने मई महीने में 11.3 फीसद के साथ 136,962 यूनिट्स की बिक्री की है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने कुल वाहनों की 123,034 यूनिट्स की बिक्री की थीं।

हुंडई की सेल में मामूली बढ़त, 1.6 फीसद का हुआ इजाफा-

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की सेल में 1.6 फीसद की ग्रोथ हांसिल की है। पिछले महीने कंपनी ने 42,007 कारें बेचीं जबकि साल 2016 में समान अवधि में कंपनी ने कुल 41,351 गाड़ियां बेचीं। हुंडई के मुताबिक हमने ग्रोथ को लगातर बनाये रखा है। नए मॉडल्स के आने से बिक्री में अच्छा असर पड़ता है। इसके अलावा अच्छे डिस्काउंट और फाइनेंस स्कीम के फायदे ग्राहकों को सीधे मिलतें है।

होंडा की सेल में 13.3 फीसद की ग्रोथ-

होंडा कार्स इंडिया को मई महीने में घरेलू बिक्री के दौरान 13.3 फीसद की ग्रोथ हांसिल हुई। कंपनी ने मई महीने में 11,278 यूनिट्स बेचीं जबकि पिछले साल समान अवधि में यही आंकड़ा 9,954 फीसद का रहा।

फोर्ड इंडिया की बिक्री में 36 फीसद का इजाफा-

फोर्ड इंडिया ने 36 फीसद इजाफे के साथ मई 2017 में 23,503 यूनिट्स बेची हैं। इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 17,279 यूनिट्स बेची थीं। घरेलू बाजार की बिक्री में 16.64 फीसद की तेजी के साथ फोर्ड इंडिया ने मई 2017 में 6,742 यूनिट्स की बिक्री की है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 5,780 यूनिट्स बेची थीं।

महिंद्रा की बिक्री में 3 फीसद की तेजी-

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की मई महीने की बिक्री में पिछले साल समान अवधि के मुकाबले 3 फीसद की तेजी देखी गई है। कंपनी ने मई 2017 में 41,895 यूनिट्स की बिक्री की है। इससे बीते वर्ष इसी महीने में कंपनी ने 40,656 यूनिट्स की बिक्री की थीं। घरेलू बाजार में महिंद्रा की बिक्री 10.89 फीसद बढ़ी है। कंपनी ने मई महीने में 40,602 यूनिट्स की बिक्री की है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 36,613 यूनिट्स की बिक्री की थीं। टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री में 9.29 फीसद की गिरावट जहां एक तरफ गाड़ियों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला तो वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की मई महीने की बिक्री में 9.29 फीसद की गिरावट देखी गई..

मई महीने में टू-व्हीलर्स कंपनियों की बिक्री कैसी रही, जानिए...

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 8.7 फीसद का इजाफा-

वहीं बात हीरो मोटोकॉर्प की करें तो पिछले महीने कंपनी ने 6,33,884 यूनिट्स बेच कर सेल में 8.7 फीसद की ग्रोथ हासिल की जबकि पिछले साल इसी महीने में यही आंकड़ा 5,83,117 फीसद का रहा। कंपनी को उम्मीद है इस मानसून से ग्रामीण बाजारों में मांग और खपत में वृद्धि होगी।

होंडा टू व्हीलर्स की बिक्री में 23 फीसद की बढ़त-

मई का महीना ऑटो सेक्टर के लिए काफी अच्छा रहा। बिक्री के मामले में होंडा टू-व्हीलर्स ने पिछले महीने 537,035 यूनिट्स बेच कर 23 फीसद की ग्रोथ हांसिल की है। जबकि साल 2016 में इसी महीने में कंपनी ने कुल 436,328 यूनिट्स बेचीं थी। लगातर दूसरी बार होंडा टू-व्हीलर्स डोमेस्टिक मार्किट में नम्बर 2 की पोजीशन पर कायम है।

बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री में 13 फीसद की गिरावट-

मई का महीना बजाज ऑटो के लिए ठीक नहीं रहा घरेलू बिक्री में बजाज ऑटो को 13 फीसद की गिरावट मिली। इस दौरान मई पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,56,523 यूनिट्स बेचीं। जबकि साल 2017 में समान अवधि में यही आंकड़ा 1,79,822 यूनिट्स का रहा।

TVS मोटर की बिक्री में 16 फीसद की बढ़त-

टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 16 फीसद की बढ़त देखी गई है। मई 2017 में कंपनी ने 282,007 यूनिट्स बेची हैं, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 243,783 यूनिट्स बेची थीं। कुल टू-व्हीलर्स की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 15.6 फीसद की बढ़त के साथ मई 2017 में 275,426 यूनिट्स बेचीं हैं, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 238,320 यूनिट्स बेची थीं। घरेलू टू-व्हीलर्स की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 16.3 फीसद की बढ़त के साथ 240,527 यूनिट्स बेची हैं, जबकि इससे बीते वर्ष कंपनी ने 206,886 यूनिट्स बेची थीं।

यामाहा की बिक्री में 10.65 फीसद का इजाफा-

यामाहा मोटर इंडिया ने 10.65 फीसद की तेजी के साथ मई 2017 में 69,429 यूनिट्स बेचीं हैं। यामाहा के मुताबिक इससे बीते वर्ष उसने समान अवधि में 62,748 यूनिट्स बेची थीं। यामाहा की नई 249CC मिड क्लास मोटरसाइकिल FZ25 और BS-IV वेरिएंट्स वाले स्कूटर और मोटरसाइकिल ने इस बिक्री में एक बूस्टर की तरह काम किया।

रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री में 24 फीसद की बढ़ोतरी-

रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने 58,647 गाड़ियां बेच कर 24 फीसद की ग्रोथ हांसिल की जबकि पिछले साल समान अवधि में यही आंकड़ा 47,232 गाड़ियों का रहा। इसके अलावा इन्टरनेशनल मार्किट में कंपनी पिछले महीने 2049 गाड़ियां बेची जिससे कंपनी को 49 फीसद का फायदा हुआ जबकि पिछले साल समान अवधि में यही आंकड़ा 1372 फीसद का रहा। यानी डोमेस्टिक और इन्टरनेशनल मार्किट को मिलाकर देखा जाए तो रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने कुल 25 फीसदी की ग्रोथ हांसिल की है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.