Move to Jagran APP

Auto News Roundup : Maruti Brezza CNG हुई लॉन्च BMW 5 Series का टीजर हुआ जारी, ये हैं ऑटो की बड़ी खबरें

Auto News Roundup मारुति ने 2023 मारुति सुजुकी ब्रेजा एस-सीएनजी को लॉन्च कर दिया है। आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। BMW ने नई जनरेशन की 5 सीरीज के लिए आधिकारिक टीजर जारी किया है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Fri, 17 Mar 2023 09:00 PM (IST)Updated: Fri, 17 Mar 2023 09:00 PM (IST)
Auto News Roundup : Maruti Brezza CNG हुई लॉन्च BMW 5 Series का टीजर हुआ जारी, ये हैं ऑटो की बड़ी खबरें
Auto News Roundup : Maruti Brezza CNG हुई लॉन्च BMW 5 Series का टीजर हुआ जारी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज ऑटो सेक्टर में काफी कुछ हुआ, एक तरफ जहा लॉन्चिग हुई तो एक तरफ टीजर जारी हुआ। देश में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी मारुति ने अपनी Brezza CNG को 9.14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं BMW ने नई जनरेशन की 5 सीरीज के लिए आधिकारिक टीजर जारी किया है। चलिए आपको पूरे दिन की खास खबरें एक खबर में बताते हैं।

loksabha election banner

Maruti Suzuki Brezza CNG हुई लॉन्च

Maruti Suzuki Brezza CNG: भारतीय बाजार में मारुति देश में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, मारुति ने 2023 मारुति सुजुकी ब्रेजा एस-सीएनजी को लॉन्च कर दिया है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसे मात्र 25 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी भी आस -पास के मारुति एरिना डीलरशिप पर जाना होगा इसके बाद आपकी सीएजी ब्रेजा बुक हो जाएगी। मारुति ब्रेजा वर्तमान में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट वाली एकमात्र सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

BMW 5 Series का टीजर हुआ जारी

BMW ने नई जनरेशन की 5 सीरीज के लिए आधिकारिक टीजर जारी किया है। आपको बता दें, इसे बिल्कुल नई i5 ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट से जोड़ा जाएगा। BMW i5, 5 सीरीज़ की इलेक्ट्रिक के सामान्य होगी, ठीक उसी तरह से जैसे  i7 कंपनी की लाइनअप में 7 सीरीज है।वहीं वैश्विक स्तर पर 10 मिलियन से अधिक यूनिट का प्रोडक्शन करने के साथ, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जर्मन वाहन निर्माता कंपनी के लिए सबसे सफल मॉडल में से एक है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2023 Royal Enfield Interceptor 650 अब चार नए कलर ऑप्शन के साथ

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड और आसान भाषा में बोले तो बुलेट को सबसे अधिक युवाओं द्वारा पसंद किया जाता है। कल वाहन निर्माता कंपनी ने 650 Twins में अपनी दो बाइक्स को नए अपडेट के साथ वापस से लॉन्च किया है। कंपनी ने 2018 में कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को लॉन्च किया था। नए अपडेट के तौर पर इसमें नए कलर ऑप्शन और उत्सर्जन मानदंडों को पूरा कर लॉन्च किया गया है। आज हम आपके लिए इंटरसेप्टर 650 से जुड़ी खास बातों को लेकर आए हैं।यहां पढ़ें पूरी खबर

Hero Splendor Plus के मुकाबले कितनी दमदार है Honda Shine 100

हीरो और होंडा दोनों ही कंपनियां भारतीय बाजार में आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। ये तो आपने भी खुद अनुभव किया होगा कि भारतीय सड़कों पर अधिकतर हीरो और होंडा की बाइक्स दिखाई देती है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने शाइन 100 के लॉन्च के साथ 100 सीसी मोटरसाइकिल कैटेगरी में कदम रखा है। नई 2023 होंडा शाइन 100 को भारतीय बाजार में 64,900 रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है और इसका मुकाबला स्प्लेंडर प्लस से है। आज हम आपके लिए एंट्री-लेवल 100cc कम्यूटर मोटरसाइकिल की तुलना लेकर आए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

Maruti Suzuki Jimny 5-door जल्द देगी दस्तक

भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Jimny 5 ड़ोर को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इस कार का इंतजार लोगों को कई सालों से था। वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग इसके पेश होने के साथ ही शुरु कर दी थी। अब तक कंपनी को इस कार को लिए 20 हजार से अधिक की बुकिंग मिल चूकी है। वहीं इस एसयूवी की टक्कर  महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगी। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर, देश भर के नेक्सा शोरूम में पहुंच गई है। इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस एसयूवी की कीमत जल्द ही बता सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर

डुअल-चैनल एबीएस के साथ बाजार में आती हैं ये दमदार बाइक्स

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार बाइक्स मौजूद है। हालांकि कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां लोगों के लिए बाइक्स उनकी सुविधा के अनुसार ही बनाती है। बाइक में सबसे अहम ब्रेकिंग होता है। ब्रेकिंग के दौरान पहियों को लॉक होने से रोकने के लिए वाहनों में ABS या एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। कई मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल ABS मिलता है, जो एक अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। आज हम आपके लिए इन बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

Volkswagen ID.2 All इलेक्ट्रिक कार हुई शोकेस

Volkswagen ने आखिरकार आईडी के रूप में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया है। 2 ऑल कॉन्सेप्ट, और यह एक आईडी बैज और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पोलो या गोल्फ के एक रीबैज्ड वेरिएंट जैसा दिखती है। वोक्सवैगन आईडी 2all EV कॉन्सेप्ट आईडी से बिल्कुल अलग है। Volkswagen ID. 2all ईवी कार एक बार चार्ज करने पर 450 किमी की रेंज प्रदान करती है। यहां पढ़ें पूरी खबर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.