Move to Jagran APP

Auto Expo 2020: Volkswagen T-Roc SUV से उठा पर्दा, जानें क्या है खास फीचर्स

Volkswagen India ने अपनी नई SUV Volkswagen T-Roc को भी एशिया के सबसे बड़े मोटर शो में पेश किया है। आने वाले कुछ महीनों में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 06 Feb 2020 07:08 PM (IST)Updated: Thu, 06 Feb 2020 07:08 PM (IST)
Auto Expo 2020: Volkswagen T-Roc SUV से उठा पर्दा, जानें क्या है खास फीचर्स
Auto Expo 2020: Volkswagen T-Roc SUV से उठा पर्दा, जानें क्या है खास फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Auto Expo 2020 में कई दोपहिया वाहनों और कारों को पेश किया गया है। इस बार कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी बेस्ट कार और भविष्य की कारों को पेश किया है। Volkswagen India ने अपनी नई SUV Volkswagen T-Roc को भी एशिया के सबसे बड़े मोटर शो में पेश किया है। आने वाले कुछ महीनों में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आज हम आपको Volkswagen T-Roc की कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

Volkswagen की इस कार का लुक काफी स्पोर्टी है। इस कार में 1984 cc का इंजन डिसप्लेसमेंट मिलता है। इसके इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके इंजन से 150PS की पावर और 200Nm का टॅार्क जेनरेट होता है। इसके एक्सटीरियर डिजाइन की बात करे तो इसमें 19 इंच का डायमड कट व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ इस कार में आपको 7-स्पीड का DSG गियरबॉक्स भी दिया गया है।

इसके फीचर्स की बात करें तो इस नई SUV में आपको 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोंटमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें ऑटो AC भी दिया गया है। इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयर बैग्स डुअल फ्रंट एयर बैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) भी दिया गया है, जो इसे सेफ बनाता है। कन्वीनियंस की बात करें तो इस कार में डिजिटल कनेक्शन और टच स्क्रीन इन्फोमेंट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और क्लाइमेट्रोनिक ऑटो AC दिया गया है।

Volkswagen T ROC को लॅान्च करने की तारीख के बारे में फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है। इसे अप्रैल 2020 तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस कार की कीमत 18 लाख रुपये के आस-पास तक हो सकती है। इस कॉन्सेप्ट Volkswagen T-ROC की बुकिंग्स ओपन की गई है। इस कार का मुकाबला MG Hector, Hyundai Tucson, Jeep compass, Mahindra XUV500,Tata Harrier और Gravitas से होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.