Move to Jagran APP

Auto Expo 2020: ये हैं टॉप 3 टू-व्हीलर्स, देखने के लिए लोगों की लग रही भीड़

ऑटो एक्सपो में पेश हुए Aprilia SXR 160 Hero Electric AE 47 और Suzuki Katana ऐसे टू-व्हीलर्स हैं जिन्हें देखने के लिए कई लोगों की भीड़ लग रही है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 11 Feb 2020 12:33 PM (IST)Updated: Tue, 11 Feb 2020 06:51 PM (IST)
Auto Expo 2020: ये हैं टॉप 3 टू-व्हीलर्स, देखने के लिए लोगों की लग रही भीड़
Auto Expo 2020: ये हैं टॉप 3 टू-व्हीलर्स, देखने के लिए लोगों की लग रही भीड़

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Auto Expo 2020 में भले ही कई सारे टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों ने हिस्सा नहीं लिया है। इसके बावजूद कुछ कंपनियां ऐसी रही हैं जिनके टू-व्हीलर्स देखने कई लोगों की भीड़ देखने को मिली है। हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको ऑटो एक्सपो में पेश हुए 3 ऐसे टू-व्हीलर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें काफी सारी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

loksabha election banner

Aprilia SXR

SXR 160 को Aprilia की 'Designed for Racers, Built for Riders' फिलोसोपी के तहत डिजाइन किया गया है। इस स्कूटर में क्रॉसमैक्स डिजाइन स्टाइलिंग, स्पोर्टी अपील, फन राइडिंग एक्सपीरियंस, ग्रेट एर्गोनॉमिक्स और कंफर्ट दिया गया है। पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Aprilia SXR 160 बिल्कुल नए 160cc BS6 और 125cc BS6 इंजन के ऑप्शन में आएगा जो कि 3V टेक FI इंजन टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

Suzuki Katana

Suzuki Motorcycle India ने भारत में Auto Expo 2020 में Suzuki Katana को पेश किया है। 2020 की Suzuki Katana Suzuki GSX-S1000F पर बेस्ड है। इंजन और पावर के मामले में 999cc इन-लाइन 4-सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 10 हजार Rpm पर 147 Bhp की अधिकतम पावर और 9500 Rpm पर 105 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक भले ही Suzuki GSX-S1000F पर बेस्ड है, लेकिन इसका नाम यानि की Katana को 1980 और 1990 से लिया गया है। Suzuki Katana को इंटरनेशनल मोटरसाइकिल शोज जैसे की- जर्मनी में 2018 Intermot शो और EICMA 2018 मिलान, इटली में पहले से ही शोकेस किया जा चुका है। इसके प्रोडक्शन स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो Suzuki Katana ने कुछ बेसिक फीचर्स Suzuki GSX-S1000F से लिए हैं। इसमें ट्विन स्पार एल्युमिनियम शामिल है। इसके एर्गोनोमिक्स कुछ अलग जरूर हैं। कंपनी इस बाइक में स्पोर्ट टूरिंग थीम लेकर आई है। इसी के साथ Katana में रेडर के लिए कंफर्टेबल पर्च दिया गया है। इसकी स्क्वायर हेडलाइट पुरानी Katana को ट्रिब्यूट देने के लिए लगाई गई है। इसके अलावा, इसका पूरा बॉडीवर्क मॉडर्न दिया गया है। इससे बाइक को नियो-रेट्रो फ्लावर दिया गया है। इसकी हेडलाइट LED है और इसी के साथ इसमें फुल-कलर TFT स्क्रीन भी मौजूद है।

Hero Electric AE-47 ई-बाइक

Hero ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Hero Electric AE-47 को पेश किया है, जिसके भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hero Electric Motorcycle AE-47 में 4000W की मोटर है, जिसे पावर देने के लिए 48V/3.5 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो कि लाइट वेट पोर्टेबल है। स्पीड के मामले में इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे है। इस बाइक को 4 घंटे में फुल चार्ज करके पावर मोड में 85 Km और इको मोड में 160 km तक चलाया जा सकता है। फीचर्स के मामले में Electric Motorcycle के फ्रंट में 290 mm कॉम्बी डिस्क और रियर में 215mm मोनोशॉक सस्पेंशन है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.