Move to Jagran APP

Auto Expo 2020: Kabira KM 3000 हुआ पेश, खासियत ऐसी नहीं चुरा सकता चोर

Kabira Mobility ने Auto Expo 2020 के दौरान अपनी पहली भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 11 Feb 2020 06:09 PM (IST)Updated: Tue, 11 Feb 2020 06:09 PM (IST)
Auto Expo 2020: Kabira KM 3000 हुआ पेश, खासियत ऐसी नहीं चुरा सकता चोर
Auto Expo 2020: Kabira KM 3000 हुआ पेश, खासियत ऐसी नहीं चुरा सकता चोर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Kabira Mobility ने Auto Expo 2020 के दौरान अपनी पहली भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है। दिखने में यह आपको Kawasaki Ninja 300 जैसी लगती है और इसकी कीमत 1.13 लाख रुपये है। इस सुपरस्पोर्ट बाइक में बेहतर रेंज के साथ कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही इसमें कंपनी एक एंटी-थेफ्ट अलार्म भी दे रही है जिसके चलते कोई चोर भी इसे चुराने की कोशिश करता है तो यह तुरंत अलार्म बजाने लगती है।

loksabha election banner

KM 3000 में एक 3kW BLDC हब मोटर दी गई है जो कि 3.44 kW लीथियम आयन बैटरी के साथ आती है और यह सिंगल चार्ज पर 85km तक की रेंज दे सकती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 80 kmph है। इस बाइक को फुल चार्ज होने में 4-6 घंटे का वक्त लगता है। इसके अलावा इसमें दो पावर मोड्स के साथ एक लेफ्ट-हैंड-साइड स्विचगियर भी दिया गया है।

फ्रंट फीचर्स की बात करें तो KM 3000 में एक फंकी स्पिल्ट LED हेडलाइट, LED टर्न इंडीकेटर्स, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम और एक डेडीकेटेड स्मार्टफोन एप दी गई है। हार्डवेयर के साथ इसमें एक टेलिस्कॉपिक फ्रंट और रियर में एक मोनोशॉक दिया है। इसके साथ ही यह बाइक फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक्स और रियर में एक सिंगल डिस्क के साथ आती है। इस बाइक में 17 इंच के व्हील्स मिलते हैं जो कि फ्रंट में 110/70 सेक्शन टायर और रियर में 140 सेक्शन टायर के साथ आते हैं।

Kabira KM 3000 भारतीय बाजार में मार्च 2020 में लॉन्च की जा सकती है और जब यह लॉन्च की जाएगी तो इसका मुकाबला Revolt RV400 और Ultraviolette F77 से होगा।

ये भी पढ़ें:

खत्म हुआ इंतजार, Maruti Suzuki Vitara Brezza पेट्रोल इंजन के साथ इस दिन होगी लॉन्च

नई Hyundai Creta की बुकिंग अनौपचारिक रूप से शुरू, अगले महीने होगी लॉन्च


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.