Move to Jagran APP

Audi ने पेश की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 520km, महज इतनी है कीमत

ड्राइविंग रेंज की बात करें तो ऑडी ने उल्लेख किया कि इसका बेस वैरिएंट Q4 35e-tron (341km) की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है जबकि Q4 40 ई-ट्रॉन और Q4 50 ई-ट्रॉन क्रमशः 520 किमी से लेकर 497 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करते हैं।

By BhavanaEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 01:23 PM (IST)Updated: Fri, 16 Apr 2021 06:22 AM (IST)
Audi ने पेश की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 520km, महज इतनी है कीमत
Audi Q4 e-tron की तस्वीर (फोटो साभार: ऑडी)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  Audi Electric Car Unveiled: जर्मन वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी Q4 e-tron और Q4 e-tron Sportback को पेश कर दिया है। इन इलेक्ट्रिक कारों को कंपनी ने 2019 जिनेवा मोटर शो में पेश किया था। जो इस साल के अंत तक यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। फिलहाल जो प्रोडक्शन मॉडल पेश किए गए है, वह काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल से मेल खाते हैं।

loksabha election banner

कंपनी ने ऑडी Q4 ई-ट्रॉन और Q4 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को तीन वेरिएंट्स Q4 35 e-tron, Q4 40 e-tron और Q4 50 e-tron Quattro में पेश किया है। जिसमें एंट्री-लेवल Q4 35 e-tron में 52 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 310 एनएम टॉर्क के साथ 168 bhp की पॉवर देती है। जबकि Q4 40 e-tron में 77 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 310 mm टॉर्क के साथ 201 bhp की पॉवर देता है। दूसरी ओर Q4 50 e-tron Quattro में भी 77 kWh का बैटरी पैक है जो 295 बीएचपी की पावर और 460 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।

ड्राइविंग रेंज की बात करें तो ऑडी ने उल्लेख किया कि इसका बेस वैरिएंट Q4 35 ई-ट्रॉन 341 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है, जबकि Q4 40 ई-ट्रॉन और Q4 50 ई-ट्रॉन क्रमशः 520 किमी से लेकर 497 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करते हैं। कार का रेंज टॉपिंग वैरिएंट 0 से 100 kph की स्पीड तय करने में महज 6.2 सेकेंड का समय लेता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 180 kph की है। इसके साथ ही Q4 e-tron को महज 10 मिनट में 130km के लिए आसानी से चार्ज किया जा सकता है। 

ऑडी Q4 ई-ट्रॉन को कुछ महीनों में यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल जर्मनी में इस कार की कीमत करीब 38 लाख रुपये से शुरू होंगी। हाालंकि इस कीमत में किसी प्रकार का कोई टैक्स शामिल नहीं है। वहीं भारतीय लॉन्च पर अभी किसी भी तरह की कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.