Move to Jagran APP

Audi Q3 vs BMW X1: यहां जानें दोनों में से कौन सी SUV है दमदार...

आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद दो लग्जरी एसयूवी Audi Q3 और BMW X1 के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि कौन बेहतर है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 25 Dec 2019 04:09 PM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2019 04:09 PM (IST)
Audi Q3 vs BMW X1: यहां जानें दोनों में से कौन सी SUV है दमदार...
Audi Q3 vs BMW X1: यहां जानें दोनों में से कौन सी SUV है दमदार...

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद Audi Q3 और BMW X1 के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि इन दोनों एसयूवी में से कौन सी ज्यादा शानदार फीचर्स से लैस है। यहां हम आपको इन दोनों एसयूवी के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और डाइमेंशन आदि से लेकर कीमत तक के बारे में बताएंगे।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो BMW X1 के डीजल वेरिएंट में 1995cc का इंजन दिया गया है जो कि 190 hp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार महज 7.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह कार 222 km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1998 ccका इंजन दिया गया है जो कि 192 hp की पावर और 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ये कार सिर्फ 7.6 सेकेडं में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह कार 224 km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Audi Q3 के डीजल वेरिएंट में 1968cc का इंजन दिया गया है जो कि 3500-4000 Rpm पर 181 Bhp की पावर और 1750-3000 Rpm पर 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 7.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह कार 219Km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1395cc का इंजन दिया गया है जो कि 5000-6000 Rpm पर 147.51 Bhp की पावर और 1500-3500 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार सिर्फ 8.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह एसयूवी 204 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो BMW X1 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 35,20,000 रुपये है।

कीमत की बात की जाए तो Audi Q3 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3,475,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: मात्र 32 हजार रुपये में मिलने वाली इस Bike पर ये कंपनी दे रही तगड़ा डिस्काउंट, जानिए कितना होगा फायदा

यह भी पढ़ें: नई कार खरीदने का है प्लान तो थोड़ा और कर लीजिए इंतजार, अगले लॉन्च होंगी ये 5 शानदार कारें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.