Move to Jagran APP

Audi इंडिया ने अपनी Audi Q5 और Audi Q7 की कीमतें घटाई, जानें नई कीमतें

Audi ने घोषणा की है कि उसने अपनी पॉपुलर एसयूवी Audi Q5 और Audi Q7 की कीमतों में कटौती की है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sat, 02 Nov 2019 01:12 PM (IST)Updated: Sat, 02 Nov 2019 01:12 PM (IST)
Audi इंडिया ने अपनी Audi Q5 और Audi Q7 की कीमतें घटाई, जानें नई कीमतें
Audi इंडिया ने अपनी Audi Q5 और Audi Q7 की कीमतें घटाई, जानें नई कीमतें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने घोषणा की है कि उसने अपनी पॉपुलर एसयूवी Audi Q5 और Audi Q7 की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने यह कटौती एक दशक पूरे होने की खुशी में की है। Audi Q5 45 TFSI क्वाट्रो प्रीमियम प्लस की कीमत अब 49.99 लाख रुपये हो गई है। वहीं, Audi Q7 45 TFSI क्वाट्रो प्रीमियम प्लस की कीमत 68.99 लाक रुपये हो गई है।

loksabha election banner

Audi इंडिया के हेड, बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "भारत में 2009 में अपने बाजार की शुरुआत के बास दे ऑडी Q5 और ऑडी Q7 ने कई लोगों के दिल जीते हैं और सफलता प्राप्त की है। भारत में ये ऑडी ब्रांड के हमारे पोर्टफोलियो में बेहद लोकप्रिय मॉडल हैं इसलिए हम अपने ग्राहकों और ऑडी के प्रति उत्साही को विशेष कीमतों के साथ पुरस्कृत करना चाहते हैं। इस उत्सव के मूल्य निर्धारण से निर्धारित हमारे प्रतिष्ठित Q मॉडल लग्जरी उत्साही लोगों के लिए सुलभ हो जाएंगे।"

क्या हैं नई कीमतें?

 मॉडल  वेरिएंट  कीमत (एक्स शोरूम)
 Audi Q5  45 TFSI quattro  Rs 4,999,000
 Audi Q5  40 TDI quattro  Rs 4,999,000
 Audi Q7  45 TFSI  Rs 6,899,000
 Audi Q7  45 TDI Rs 7,199,000

Audi Q5 के ऑडी की ही सेडान जैसी स्पोर्टी परफॉर्मेंस के साथ एक बेहतर इंटीरियर मिलता है। ऑडी Q5 में कनेक्टिविटी, एफिशियंसी या ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑल-व्हील ड्राइव क्वाट्रो सिस्टम, एक हाईली एफिशियंट इंजन, सस्पेंशन के साथ एक डैम्पर कंट्रोल और एक इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि Audi Q5 को अपने सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए पर्याप्त है।

ये भी पढ़ें:

Urvashi Rautela ने इस शख्स के लिए खरीदी Harley-Davidson Fat Bob

Suzuki Motorcycle की बिक्री में हुई 14 फीसद की बढ़ोतरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.