Move to Jagran APP

अदिति राव हैदरी का शाही परिवार से है ताल्लुक, कलेक्शन में शामिल हैं ये खास कारें

Happy Birthday Aditi Rao Hydari शाही खानदान से ताल्लुक रखने वाली अदिति राव हैदरी इन शानदार कारों में चलती हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 28 Oct 2019 12:09 PM (IST)Updated: Mon, 28 Oct 2019 12:09 PM (IST)
अदिति राव हैदरी का शाही परिवार से है ताल्लुक, कलेक्शन में शामिल हैं ये खास कारें
अदिति राव हैदरी का शाही परिवार से है ताल्लुक, कलेक्शन में शामिल हैं ये खास कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 28 अक्टूब, 1986 को हैदराबाद में जन्मी अदिति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ''प्रजापति'' से की और उसके बाद बॉलीवुड में ''दिल्ली 6'' से एंट्री ली। आज हम आपको अदिति के जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।

loksabha election banner

Mercedes Benz GLE 250d 4Matic

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Mercedes-Benz GLE 250d 4Matic में 2143CC का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 3800 Rpm पर 204 Hp की पावर और 1600-1800 Rpm पर Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इस SUV में 9जी ट्रॉनिक गियरबॉक्स दिया गया है। अधिकतम रफ्तार की बात करें तो यह SUV 212 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है और महज 8.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो Mercedes Benz की इस SUV की लंबाई 4819 mm, चौड़ाई 1796 mm, लंबाई 1935 mm, व्हीलबेस 2915 mm, कर्ब वेट 2150 किलो, बूट स्पेस 690-2010 लीटर है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Mercedes Benz की इस SUV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 67.15 लाख रुपये है।

Ford Endeavour

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Ford Endeavour दो इंजन ऑप्शन में आती है। इसमें पहला 3198 cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 3000 Rpm पर 200 Ps की पावर और 1750-2500 Rpm पर 470 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 2198 cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 3200 Rpm पर 160 Ps की पावर और 1600-2500 Rpm पर 385 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो Ford Endeavour की लंबाई 4903 mm, चौड़ाई 1869 mm, लंबाई 1837 mm, व्हीलबेस 2850 mm, फ्रंट ट्रैक 1560mm, रियर ट्रैक 1564mm और 80 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Ford Endeavour की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 28,20,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: भाई दूज पर अपनी बहन को गिफ्ट करना चाहते हैं स्कूटर तो ये 5 ऑप्शन रहेंगे बेस्ट

यह भी पढ़ें: पहली बार खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 बातों को कभी न भूलें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.