Move to Jagran APP

24km की माइलेज देने वाली ये 6 सस्ती कारें

भारतीय बाजार में कई ऐसी कारें मौजूद हैं जिनकी डिमांड बजट और माइलेज के लिहाज से काफी ज्यादा है। इनमें सस्ती हैचबैक से लेकर महंगी SUV तक मौजूद हैं। भारत में कम कीमत की छोटी कारों की लोकप्रियता इसलिए भी ज्यादा है

By Pramod KumarEdited By: Published: Sat, 07 Jul 2018 10:00 AM (IST)Updated: Sat, 07 Jul 2018 10:00 AM (IST)
24km की माइलेज देने वाली ये 6 सस्ती कारें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय बाजार में कई ऐसी कारें मौजूद हैं जिनकी डिमांड बजट और माइलेज के लिहाज से काफी ज्यादा है। इनमें सस्ती हैचबैक से लेकर महंगी SUV तक मौजूद हैं। भारत में कम कीमत की छोटी कारों की लोकप्रियता इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इसमें माइलेज, लुक्स, परफॉरमेंस और स्पेस अच्छा मिल जाता है, इनके कस्टमर ज्यादा होने के चलते कंपनियां अच्छे-अच्छे ऑफर्स देती हैं। हम आपको 6 ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 2.28 लाख रुपए से शुरू होकर 3.30 लाख रुपए तक है।

loksabha election banner

Datsun Redi GO



कार के लुक्स की बात करें तो इसे थोड़ा ऊंचा बनाया गया है और बॉडी पर शार्प लाइन दी गई हैं। हैडलैंप्स रैप-अराउंड स्टाइल के हैं और इनमें क्रोम इंसर्ट दिए गए हैं। कार के अगले हिस्से पर डैटसन की हैक्सागोनल ग्रिल मौजूद है। कार का इंजन 5678rpm का है। इसमें 0.8-लीटर का 12V पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। 28 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी वाली यह कार 22.70 kmpl की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.49 लाख है।


Renault KWID

यह कार एक खास एसयूवी लुक के लिए काफी लोकप्रिय है। रेनाल्‍ट क्‍वीड को सामने से काफी सजाया गया है। इस कार को कंपनी ने बेहतरीन स्‍पोर्टी लुक प्रदान किया है, रेनाल्‍ट क्‍वीड के एक्‍सटीरियर में ब्‍लैक फायबर का प्रयोग किया है। कार के आकर्षक ग्रील, हेडलैम्‍प और फौग लैम्‍प इसकी खूबसूरती को काफी बढ़ाते हैं। कार में 999सीसी की इंजन लगा हुआ है। 2.66 लाख रुपए के प्राइस से शुरू हो रही इस कार की माइलेज 23.01 किमी प्रति लीटर है। कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का गियर बॉक्स है।


Tata Nano

भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती कारों में टाटा नैनो शामिल है। इसके लुक्स की बात करें तो इसमें स्मोट हैडलैम्प्स लगाए गए हैं। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर में टाटा की सिग्नेचर ग्रिल भी लगाई है। कार का केबिन रिफ्रेशिंग लगता है और इसे देखकर आपको ऐसा लगेगा भी कि यह अप-मार्केट है। इसके कई फीचर्स टाटा ने जेस्ट से मिलते-जुलते लगाएं हैं जैसे कि स्टीरिंग वील, फ्रंट पावर विंडो। इस कार में कार में 624 सीसी का इंजन लगा हुआ है। 21.90 से 25.4 kmpl की माइलेज देने वाली इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.37 लाख रुपए है। कार को CNG वेरिएंट में भी खरीदा जा सकता है।


Maruti Alto 800

Maruti ने अपनी सबसे पुरानी और पॉपुलर कार Maruti 800 को बंद कर Alto 800 को बाजार में उतारा है। Alto 800 में 796 सीसी का 0.8-लीटर 47.3bhp 12V F8D पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। इस कार को माइलेज के लिहाज से काफी पसंद किया जाता है। Maruti Alto 800 24.70 kmpl की माइलेज देती है। इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 35 लीटर की है। कार में 6 स्पीड ट्रांसमिशन का गियर बॉक्स लगा हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत 2.51 लाख रुपए है।

Tata Tiago

यह एक कम्पलीट छोटी कार है। इसका लुक्स सभी को पसंद है। इसमें 84bhp 12V रोवोट्रोन इंजन लगा हुआ है। कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का गियर बॉक्स है। यह कार 3.30 लाख रुपए से शुरू है। इसकी माइलेज 23.84 kmpl है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 35 लीटर है।


Maruti Alto K10

यह Alto की सबसे टॉप मॉडल कार है। लुक्स पर नजर डालें तो एरिअल शॉट से यह एक लंबी कार दिखती है। कार में 998 सीसी का 1.0-litre 67.1bhp 12V K Series पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। कार की माइलेज 24.07 kmpl है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 35 लीटर है। इसकी शुरुआती कीमत 3.30 लाख रुपए है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.