Move to Jagran APP

पेट्रोल की महंगाई से चाहते हैं छुटकारा, तो ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

पेट्रोल के बढ़ते दाम को देखते हुए कार, बाइक या स्कूटर रखने वाला हर शख्स फ्यूल वाली गाड़ियों के विकल्प की तलाश में है। अगर आपके पास भी पेट्रोल स्कूटर है और आप इसे बदलना चाहते हैं तो आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

By Pramod KumarEdited By: Published: Wed, 04 Jul 2018 05:30 PM (IST)Updated: Wed, 04 Jul 2018 03:10 PM (IST)
पेट्रोल की महंगाई से चाहते हैं छुटकारा, तो ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। पेट्रोल के बढ़ते दाम को देखते हुए कार, बाइक या स्कूटर रखने वाला हर शख्स फ्यूल वाली गाड़ियों के विकल्प की तलाश में है। अगर आपके पास भी पेट्रोल स्कूटर है और आप इसे बदलना चाहते हैं तो आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर ऑप्शन हो सकता है। जानिए कुछ ऐसी ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में...

Hero Electric Photon

loksabha election banner

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52,790 रुपये है। इसमें दो बैटरी आॅप्शंस दिए गए हैं। Photon Li यानी इसका लिथियम आयन बैटरी मॉडल अधिकतम 45 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। पावर मोड में यह 65 किलोमीटर और इकॉनमी मोड में यह अधिकतम 85 किलोमीटर की दूर तय कर सकता है। इसमें ऐंटी थेफ्ट अलार्म फीचर दिया गया है।

Hero Electric Nyx E5

इसमें 250W BDLC मोटर लगा है जो कि पिछले पहिए से जोड़ा गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लिथियम आयन बैटरी से पावर लेता है। एक बार चार्ज करने पर यह 60 किलोमीटर तक चल सकती है। फुल चार्जिंग में इसे चार घंटे लगते हैं। इसकी मैक्सिमम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। दो साल की वॉरंटी, एक साल का फ्री रोडसाइड असिस्टेंट प्लान और ऐंटी थेफ्ट अलार्म आदि खूबियां इस स्कूटर के साथ मिलेंगी। इस स्कूटर की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 55,490 रुपये है।

Okinawa

यह राजस्थान में स्थित टू व्हीलर मोटर कंपनी है। इसकी Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Praise दिखने में सामान्य स्कूटर जैसा है। इसमें वी शेप LED हेडलैम्प हैं जो कि डीअरएल्स से लैस हैं। साइड स्टैंड इंडिकेटर, ऐंटी थेफ्ट सेंसर, कीलेस एंट्री, आल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि फीचर्स इस स्कूटर में दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन राइडिंग मोड्स, इकॉनमी, स्पोर्ट और टर्बो में आता है। इसे आप 2,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।

देशभर में 22 राज्यों और 142 शहरों में कुल 200 आउटलेट्स हैं। इसमें डीसी मोटर है जिसे कि लेड एसिड बैटरी या लिथियम आयन बैटरी से पावर दिया जा सकता है। लेड एसिड बैटरी चार्ज होने में 6 से 8 घंटे लेती है, जबकि लिथियम आयन बैटरी महज एक घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। दावे के मुताबिक यह मोटर 3.4 पीएस पावर और 18 से 40 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह स्कूटर अधिकतम 75 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाया जा सकता है। नई दिल्ली में 59,899 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।


Ather Energy

यह बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी है। इस स्कूटर की बुकिंग्स शुरू हो चुकी है। शुरुआत में कंपनी इसे केवल बेंगलुरु में ही बेचेगी और बाद में इसे देश के अन्य हिस्सों में भी ले जाया जाएगा। Ather S340 में कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। 7 इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल, पार्क असिस्टम, नैविगेशन असिस्ट, वीइकल चार्जिंग पॉइंट ट्रैकर आदि इसके कुछ प्रमुख फीचर्स हैं। इसमें एक 2.2kWh Li-ion बैट्री है। बताया जाता है कि यह 50,000 किलोमीटर तक चल सकती है। महज एक घंटे की फास्ट चार्जिंग से इसे 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 72kmph होने का दावा किया जा रहा है।

यह ई-स्कूटर 5.1 सेकंड्स में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। इसका पीक पावर 6.8PS और पीक टॉर्क आउटपुट 14 Nm है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.