Move to Jagran APP

2023 Kawasaki Ninja ZX-10R में मिलेगें दो कलर ऑप्शन, जानें कीमत से लेकर इंजन के बारें में

2023 Kawasaki Ninja ZX-10R में कलर ऑप्शन के आलावा किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि इसमें स्टाइलिंग पर अपडेट किया गया है। बाइक में आगे की तरफ ट्विन-पॉड हेडलाइट के साथ ऊपरी काल में विंगलेट को जोड़ा जाता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Sat, 10 Sep 2022 10:14 AM (IST)Updated: Sat, 10 Sep 2022 10:14 AM (IST)
2023 Kawasaki Ninja ZX-10R में मिलेगें दो कलर ऑप्शन, जानें कीमत से लेकर इंजन के बारें में
2023 Kawasaki Ninja ZX-10R में मिलेगें दो कलर ऑप्शन

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। 2023 Kawasaki Ninja ZX-10R: भारतीय बाजार में 2023 Kawasaki Ninja ZX-10R को लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें कंपनी ने इस बाइक की कीमत 15.99 लाख रुपये है। वहीं इस मोटरसाइकिल को कुल दो कलर ऑप्शन और सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। दो कलर ऑप्शन में शामिल होने वाले - पर्ल रोबोटिक व्हाइट और कंपनी के आइकॉनिक लाइम ग्रीन है। इसमें बेली पैन के साथ ही साइड और फ्रंट पैनल पर काले और लाल ग्राफिक्स के साथ कावासाकी (Kawasaki) ग्रीन शामिल है।

loksabha election banner

2023 Kawasaki Ninja ZX-10R में मिला स्टाइलिंग अपडेट

इसके साथ ही कलर ऑप्शन के आलावा बाइक में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि इसमें स्टाइलिंग पर अपडेट किया गया है। बाइक में आगे की तरफ ट्विन-पॉड हेडलाइट के साथ ऊपरी काल में विंगलेट को जोड़ा जाता है। वहीं हेडलाइ्टस में रियर-व्यू-मिरर माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, फुल-फेयरिंग और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में फुल-एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ-इनेबल्ड कलर-टीएफटी डिस्प्ले सहित समान कई सुविधाओं की लिस्ट मिलती है।

2023 Kawasaki Ninja ZX-10R इंजन

इस स्पोर्ट्स बाइक में 6-अनुपालन 998cc, इनलाइन-चार सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह पावरट्रेन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। जो 13,200rpm पर 200bhp और 11,400rpm पर 114.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इमंजन रैम इनटेक के साथ 13,200rpm पर 210bhp की पावर जनरेट करता है। इसमें आपको कई राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और इलेक्ट्रॉनिक क्रूज़ कंट्रोल भी दिया गया है।

2023 Kawasaki Ninja ZX-10R टक्कर

आपको बता दें भारतीय बाजार में इस बाइक की टक्कर जैसे होंडा CBR1000RR-R फायरब्लेड, डुकाटी पैनिगेल वी4 और बीएमडब्ल्यू 1000 आरआर से है। वहीं इसी बीच जापान की दिग्गज बाइक्स में इलेक्ट्रिक/हाइब्रिड बाइक्स के नियर-प्रोडक्शन वर्जन को शोकेस भी किया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.