Move to Jagran APP

EICMA 2018: Suzuki Katana हुई पेश, 2020 में होगी लॉन्च

नई सुजुकी कटाना एक पुराने उम्र के नाम के साथ वापसी कर रही है जो कि 1980 और 1990 के बीच एक पॉपुलर नाम रहा है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 08 Nov 2018 12:29 PM (IST)Updated: Fri, 09 Nov 2018 08:09 AM (IST)
EICMA 2018: Suzuki Katana हुई पेश, 2020 में होगी लॉन्च
EICMA 2018: Suzuki Katana हुई पेश, 2020 में होगी लॉन्च

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। सुजुकी ने अपनी नई 2020 कटाना को इटली के मिलान में चल रहे 2018 EICMA मोटरसाइकिल शो में पेश किया है। 2020 कटाना को हाल ही में इसी साल जर्मनी के कोलोन में हुए 2018 इंटरमोट मोटरसाइकिल शो में पेश किया गया था। नई सुजुकी कटाना एक पुराने उम्र के नाम के साथ वापसी कर रही है जो कि 1980 और 1990 के बीच एक पॉपुलर नाम रहा है। 2020 सुजुकी कटाना में सुजुकी GSX-S1000F वाला इंजन दिया गया है जो कि 999 cc, इन-लाइन फोर सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 10,000 rpm पर 147bhp की पावर और 9,500 rpm पर 105 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

prime article banner

नई सुजुकी कटाना का डिजाइन अभी भी 1981 मॉडल से संबंधित है, लेकिन अब सुजुकी GSX-S1000F का कुछ स्टाइल दिया गया है ताकि यह आधुनिक स्पोर्टी बाइक लगे। बाइक में ट्विन-स्पार एल्यूमीनियम एलॉय फ्रेम दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें चकोर हेडलैंप पुरानी कटाना से लिए गए हैं और यह हमेशा इस ब्रांड के पहचानने योग्य तत्वों में से एक रहा है। हालांकि, आधुनिक युग के साथ अब इसमें LED हेडलैंप और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए TFT स्क्रीन दी गई है।

2020 कटाना में फुली-एडजस्टेबल KYB 43 mm USD फॉर्क्स और रियर सेट-अप पर लिंक-टाइप मोनोशॉक दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में ब्रेम्बो ब्रेक्स के साथ रेडिएल कैपिलर्स और ABS दिए गए हैं। इसके अलावा राइडर्स के लिए नई सुजुकी कटाना में थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जो कि स्विच्ड ऑफ के साथ आता है।

नई सुजुकी कटाना को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगले साल लॉन्च किया जाएगा और कंपनी इसे भारतीय बाजार 2020 में उतार सकती है। नई सुजुकी कटाना भारत में कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर बेची जाएगी और इसकी कीमत सुजुकी GSX-S1000F से थोड़ी ज्यादा होगी। सुजुकी GSX-S1000F की कीमत 12.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.