Move to Jagran APP

2020 Mercedes-Benz GLE में शामिल हुए टॉप रेंज वेरिएंट्स, कीमत 88.80 लाख रुपये से शुरू

Mercedes-Benz India ने भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन GLE SUV के दो नए टॉप रेंज वेरिएंट्स उतार दिए हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 02 Jun 2020 04:11 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jun 2020 04:11 PM (IST)
2020 Mercedes-Benz GLE में शामिल हुए टॉप रेंज वेरिएंट्स, कीमत 88.80 लाख रुपये से शुरू
2020 Mercedes-Benz GLE में शामिल हुए टॉप रेंज वेरिएंट्स, कीमत 88.80 लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes-Benz India ने भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन GLE SUV के दो नए टॉप रेंज वेरिएंट्स उतार दिए हैं। Mercedes-Benz GLE 450 4MATIC की कीमत 88.80 लाख रुपये है। वहीं, 400 d 4MATIC की कीमत 89.90 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम इंडिया, केरल को छोड़कर रखी गई हैं। नए वेरिएंट्स GLE 300 d 4MATIC और 400 d 4MATIC Hip Hop वेरिएंट्स में शामिल हो गए हैं, जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। नए वेरिएंट्स में ज्यादा फीचर्स के तौर पर MBUX सिस्टम के साथ इंटीरियर असिस्टैंट, ऑटो पार्क असिस्ट और काफी कुछ दिया है।

prime article banner

GLE के नए वेरिएंट्स लॉन्च करने के दौरान Mercedes-Benz India के एमडी और सीईओ, Martin Schwenk ने कहा, "स्थानीय रूप से बनाई गई LWB GLE 450 4MATIC और 400 d 4MATIC इस प्रकार हमारी GLE SUV रेंज के लिए महत्वपूर्ण जोड़ बनाते हैं और उन ग्राहकों को और आकर्षित करेंगे जो अपने SUV में कंफर्ट, लग्जरी और ऑफ-रोडिंग की तलाश करते हैं। GLE LWB हमारे विस्तार वाली एसयूवी पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण स्तंभ है जो हमारे प्रोडक्ट को एसयूवी सेगमेंट में आक्रामक बनाता है और यह भारत में मर्सिडीज बेंज की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है। इन दो नए वेरिएंट्स के साथ हम एक बार फिर से अपने कस्टमर फोकस और भारतीय बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।"

फीचर्स की बात करें तो 450 और 400 d में मल्टीबीम LED हेडलाइट्स के साथ अल्ट्रा रेंज हाई बीम, इंटेलिजेंट हेडलाइट कंट्रोल प्लस, 20-इंच 5-स्पोक एलॉय व्हील्स, ऑटो पार्क असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। केबिन की बात करें तो इसमें नए प्रीमियम अपहोलस्ट्री, विंडस्क्रीन कॉकपिट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटों के साथ मेमोरी फंक्शन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रियर सीटें, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सन ब्लाइंड्स, पैनोरामिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, इलुमिनेटेड स्कफ प्लेट्स और आदि दिए गए हैं। इंटीरियर में एन्थ्रेसाइट ओपन-पोर वुड ट्रिम, ब्लाइंड स्पॉप असिस्ट और एक AIRMATIC सस्पेंशन के साथ ADS+ एक पैकेज के तौर पर दिया है। 4MATIC ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम में कंपनी ने VTD (वेरिएबल टॉर्क डिस्ट्रीब्यूशन) भी दिया है।

दूसरी ओर 2020 Mercedes-Benz GLE 400 d 4MATIC में 3.0 लीटर 6 सिलेंडर ऑयल बर्नर इंजन दिया है जो OM 656 इंजन परिवार से लिया गया है और यह मर्सिडीज लाइन-अप की कई कारों में पावर देता है। डीजल इंजन 325 bhp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल और डीजल इंजन 9G ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 5.7 सेकंड का वक्त लगता है। GLE 400 d की टॉप स्पीड 245 kmph है, जबकि GLE 450 की टॉप स्पीड 250 kmph है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.