Move to Jagran APP

Triumph और Suzuki की इस महीने लॉन्च होने वाली ये हैं 2 पावरफुल बाइक्स

2019 Triumph Speed Twin और 2019 suzuki gsx-s750 मार्च महीने में लॉन्च होने वाली 2 पावरफुल बाइक्स हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 25 Apr 2019 04:48 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2019 10:00 AM (IST)
Triumph और Suzuki की इस महीने लॉन्च होने वाली ये हैं 2 पावरफुल बाइक्स
Triumph और Suzuki की इस महीने लॉन्च होने वाली ये हैं 2 पावरफुल बाइक्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Triumph Speed Twin भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट Jet Black, Silver Ice/Storm Grey और Korosi Red/Storm Grey में लॉन्च किया है। वहीं, इससे पहले हाल ही में 2019 Suzuki GSX-S750 बाजार में लॉन्च हुई थी। ये दोनों ही बाइक्स प्रीमियम सेगमेंट में आती है। इसके अवाला इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स और राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। आज हम आपको इन दोनों ही बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ यह भी बताएंगे कि भारतीय बाजार में इनकी कितनी कीमत हैं। तो डालते हैं इन बाइक्स पर एक नजर,

loksabha election banner

2019 Triumph Speed Twin 

  • कीमत- 2019 Triumph Speed Twin की एक्स-शोरूम कीमत 9.46 लाख रुपये है।
  • परफॉर्मेंस- 2019 Triumph Speed Twin में Thruxton R का हाई पावर 1200 सीसी इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,750 आरपीएम पर 96bhp की मैक्सिमम पावर और 4,950 आरपीएम पर 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

  • सस्पेंशन- 2019 Triumph Speed Twin में 41 मिलीमीटर कार्टिड्ज टाइप फॉर्क्स के साथ फ्रंट में 120 मिलीमीटर ट्रैवल और रियर में एडजस्टेबल प्रीलोड और 120 मिलीमीटर ट्रैवल के साथ ट्विन शॉक्स दिया गया है।
  • ब्रेकिंग और फीचर्स- Triumph Speed Twin के राइडिंग तकनीक की बात करें, तो इसमें ABS, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, रोड और रेन), टॉर्क असिस्ट क्लच, LED रियर लाइट, USB पावर शॉकेट, ट्रिप कंप्यूटर, इमोबिलाइजर और TPMS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2019 Suzuki GSX-S750

  • कीमत- 2019 Suzuki GSX-S750 स्ट्रीट-फाइटर की एक्स-शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये है।
  • परफॉर्मेंस- 2019 Suzuki GSX-S750 में पावर के लिए 749 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 81Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसके साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।

  • सस्पेंशन- 2019 Suzuki GSX-S750 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर यूएसडी Kayaba फॉर्क्स दिया गया है। वहीं, इसके रियर में एक 7-स्टेप प्री-लोड एडजस्टमेंट मोनोशॉक यूनिट दी गई है।
  • ब्रेकिंग- 2019 Suzuki GSX-S750 में Nissin का एंटी-लॉक ब्रेक्स (ABS) दिया गया है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम         


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.